इस वर्ष भव्यदिव्य रहेगी रामनवमी पर शोभायात्रा
विहिंप व बजरंग दल द्वारा पत्रवार्ता में दी गई जानकारी

* खाटू नरेश श्यामबाबा के दरबार की झांकी रहेगी मुख्य आकर्षण
* समूचे शहर को रामनवमी पर भगवामय करने की घोषणा
अमरावती/दि.4 – वर्ष 1985 से चली आ रही परंपरा के तहत प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी श्रीराम नवमी शोभायात्रा समिति द्वारा रामनवमी पर्व के उपलक्ष्य में आगामी रविवार 6 अप्रैल को अमरावती शहर में भव्यदिव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए तमाम तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में है. साथ ही इस वर्ष रामनवमी पर्व पर निकाली जानेवाली शोभायात्रा कई मायनो में भव्यदिव्य एवं ऐतिहासिक रहनेवाली है, जिसके लिए समूचे शहर को भगवामय किया जाएगा, इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में श्रीराम नवमी शोभायात्रा समिति तथा विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के अमरावती महानगर पदाधिकारियों द्वारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, रामनवमी पर्व पर आयोजित होने जा रही शोभायात्रा की तैयारियों के लिहाज से विगत 29 मार्च को ही साधू-संतों के आशीर्वाद से श्रीराम नवमी शोभायात्रा के संपर्क कार्यालय का शानदार उद्घाटन किया गया. वहीं अब आगामी रविवार 6 अप्रैल को शाम 4.30 बजे बालाजी प्लॉट स्थित प.पू. संत श्री सीताराम बाबा मंदिर प्रांगण में मुख्य यजमान निकिता व जयेश राजे पवार के हाथों श्रीराम दरबार का पूजन व महाआरती करते हुए पूजनीय संत-महंतों के आशीर्वचन प्राप्त कर शाम 5.30 बजे शोभायात्रा का प्रारंभ किया जाएगा. इस शोभायात्रा का प्रमुख आकर्षण खाटू नरेश श्री शामबाबा के भव्य दरबार की झांकी और रामरथ रहेंगे. साथ ही इस शोभायात्रा में ढोल-ताशा पथक, वारकरी दिंडी, आदिवासी नृत्य, बैंजो पथक, हरिपाठ मंडल, महापुरुषों की प्रतिमाओें, साहसी खेल दिखानेवाले पथक एवं सामाजिक संदेश देनेवाली विभिन्न झाकियों का समावेश रहेगा. शोभायात्रा में शामिल सर्वोत्कृष्ठ झांकियों हेतु 7 पुरस्कार भी तय किए गए है. जिसके तहत झांकी निरीक्षकों की 6 सदस्यीय टीम द्वारा शोभायात्रा में शामिल सभी झांकियों का निरीक्षण करते हुए उनका गुणांकन किया जाएगा. जिसके आधार पर शोभायात्रा उत्सव पश्चात आयोजित किए जानेवाले श्रम परिहार समारोह में सर्वोत्कृष्ठ झांकियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.
इस पत्रवार्ता में यह भी बताया गया कि, इस शोभायात्रा की सुरक्षा हेतु बजरंग दल के 250 से 300 बजरंगी तथा महिलाओं की सुरक्षा हेतु दुर्गावाहिनी की 100 से 150 दुर्गा की तैनाती रहेगी. यह शोभायात्रा बालाजी प्लाट से प्रारंभ होकर राजापेठ, राजकमल, श्याम चौक, जयस्तंभ चौक, सरोज चौक, जवाहर गेट व गांधी चौक होते हुए वकिल लाईन स्थित श्री गजानन महाराज मंदिर पहुचेगी. जहां पर श्रीराम दरबार की आरती कर इस शोभायात्रा का समापन होगा. शोभायात्रा के नगर भ्रमण दौरान जगह-जगह पर प्रसाद वितरण होगा. साथ ही शोभायात्रा मार्ग पर जगह-जगह रंगोली निकालकर, दिए जलाकर व पुष्पवर्षा करते हुए स्वागत किया जाएगा.
यह जानकारी देने के साथ ही श्रीराम नवमी शोभायात्रा उत्सव समिति तथा विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से एड. प्रशांत देशपांडे, विजया सांगावार, बंटी पारवानी, विशाल कुलकर्णी, अनिल साहू, सुधीर बोपुलवार, कन्हैया मित्तल, रविराज देशमुख, राजीव देशमुख, अनिल शर्मा, विजय खडसे, सतीश कुरील, पंकज जाधव व पंकज गायकवाड द्वारा सभी हिंदू समाजबंधुओं एवं शहरवासियों से इस शोभायात्रा में बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन किया गया.