अमरावतीमहाराष्ट्र

हर वर्ष की तुलना में इस वर्ष अंबानगरी का तापमान रहेगा अधिक

महाराष्ट्र में प्रदूषण की डिग्री के आधार पर पार बढने की चेतावनी

अमरावती /दि. 11– संस्था सेंटर फॉर साइंस, टेक्नोलॉजी एंड पॉलिसी ने इस वर्ष महाराष्ट्र के सभी जिलों में तापमान बढने की संभावना व्यक्त की है. महाराष्ट्र में प्रदूषण की डिग्री के आधार पर गर्मी के तापमान में 0.25 से 0.42 डिग्री और अधिकांश जिलों में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढोतरी की चेतावनी दी गई है.
जानकारी के मुताबिक विदर्भ और मध्य भारत जलवायु परिवर्तन के लिए बेहद संवेदनशील क्षेत्र बन गया है और अभ्यासको का कहना है कि, भविष्य में यहां रहना मुश्किल हो सकता है. देश के मौसम विभाग और कार्डेक्स मॉडल के आकडों के मुताबिक प्रदूषण स्तर के अनुसार राज्य के सभी जिलो में तापमान बढ सकता है. जिन जिलों में तापमान 1 डिग्री सेल्सीअस से अधिक बढेगा उसमें भंडारा, अकोला, अमरावती, नागपुर, औरंगाबाद, बीड, गोंदिया, बुलढाणा, धुले, हिंगोली, जलगांव, लातूर, नंदूरबार, उस्मानाबाद, वर्धा, वाशिम, यवतमाल जिलो का समावेश है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान में बढोतरीवाले जिलो में गढचिरोली, कोल्हापुर, मुंबई, पालघर, रायगढ, रत्नागिरी, सांगली, सातारा, सिंधुदुर्ग, सोलापुर और ठाणे का समावेश है. यह भी बताया जा रहा है कि, अधिकतम तापमान चंद्रपुर जिले में बढेगा. यहां तापमान तो बढेगा लेकिन लू में कमी आने की बात कही जा रही है. आयपीसीसी ने पहले ही चेतावनी दी थी कि, प्रदूषण में लगातार बढोतरी के कारण 2050 तक ग्लोबल वॉर्मिंग 1.5 डिग्री नहीं बल्कि 3 डिग्री तक बढेगा. 2030 तक 1 से देढ डिग्री तापमान बढने की जो उम्मीद थी वह 2023 में ही हासिल हो गई है. सूत्रो के मुताबिक यदि प्रदूषण बढने का दौर जारी रहा तो हर वर्ष तक तापमान और भी बढेगा.

 

Related Articles

Back to top button