इस साल 42 शुभ मुहूर्त, 18 से शुरु होंगे वैवाहिक कार्यक्रम
कई परिवार जुटे तैयारियों में
अमरावती/दि.7-आगामी आठ महिने में पंचांग के अनुसार विवाह के लगभग 52 शुभ मुहूर्त है. उल्लेखनीय है कि, इनमें से लगभग 21 मुहूर्त केवल फरवरी और मई इन दो महीनों में है. दीपावली उत्सव के बाद तुलसी विवाह समाप्त होते ही 18 नवंबर से तुलसी विवाह की शहनाईयां बजने लगेंगी. कई परिवारों में विवाह संबंध तय करने की तैयारियों शुरु हो चुकी है. जिनके यहां विवाह तय हो चुके है, वे लोग भी अभी से मंगल कार्यालय, कैटरर्स, बैंड-बाजा, गाडियां आदि आरक्षित करने में लग गए है. पिछले वर्ष की तुलना में अबकी बार विवाह की कालावधि आठ माह की है. इस संदर्भ में इच्छुक परिवार जोरों से काम में जुट गए है. हिंदू धर्म में विवाह समारोह के करार न होकर संस्कार के रूप में माना जाता है. और विवाह समारोह संबंधित दो परिवारों के बीच एक महत्वपूर्ण मंगलमय समारोह होता है. इसलिए आगे की अडचनों से बचने हेतु परिवार के लोग अपनी हैसियत के अनुसार अच्छे से अच्छा मंगल कार्यालय, अच्छे भोजन की व्यवस्था, अच्छा डेकोरेशन आदि की बुकिंग करने में जुट जाते है. उल्लेखनिय है कि मई माह में विवाह के मुहूर्त को नागरिक अधिक पसंद करते है. क्योंकि मई माह में शाला और महाविद्यालयों को अवकाश होने के कारण बच्चे विवाह समारोह में खुशी से शामिल हो सकते है.
इस वर्ष विवाह के शुभ मुहूर्त
नवंबर : 18, 22, 25, 27
दिसंबर : 1,2,5, 6,11
जनवरी :2025- 16, 19, 20, 23,24, 29, 30
फरवरी : 2, 3, 7, 16, 19, 20, 21, 25, 26
मार्च : 2, 3, 6, 7
अप्रैल : 16, 18, 20, 21, 23, 25, 30
मई : 1, 7, 8, 9, 11, 18, 19, 22, 23, 25, 28
जून : 1, 2, 3, 4