अमरावती

इस वर्ष भी जय माता दी से गूंजेगी पहाड़ियां

चिखलदरा महा पदयात्रा के 15 वर्ष पूर्ण

चिखलदरा/दि.14– हर साल की तरह इस साल भी श्री नवरंग नवदुर्गा उत्सव मंडल चिखलदरा देवी दर्शन महापदयात्रा महोत्सव समिति द्वारा महापदयात्रा का आयोजन 18 अक्तूबर को सुबह 4 बजे से किया गया है, जिसमें आज प्रशासकीय नियोजन बैठक का आयोजन स्थानीय चिखलदरा तहसील कार्यालय में किया गया था.

बैठक की अध्यक्षता अंबादेवी संस्थान चिखलदरा उपाध्यक्ष रमेश पचोरी व सचिव हेमंत डोंगरे ने की तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर अंबादेवी संस्थान अमरावती के सचिव कर्वे, महापदयात्रा समिति अध्यक्ष सुनील खानझोडे, सचिव अरुण घोटकर, वाघामाता मंदीर संस्थान अध्यक्ष अरुण दिक्षीत, तहसीलदार सारंग ढोमसे , नायब तहसीलदार, राजगिरे , नायब तहसीलदार सचिन , नायब तहसीलदार टाले ,चिखलदरा पुलिस स्टेशन के थानेदार आनंद पिंदुरकर, चिखलदरा वनविभाग के वनरक्षक अभिमान गायकवाड़, , चंद्रकांत बोडसे पाटिल, यातायात शाखा पुलिस, उपनिरीक्षक अचलपुर , पत्रकार मनोज शर्मा, पत्रकार मोहसीन शेख सय्यद ज़की, भाजपा शहराध्यक्ष शेख अंसार, चिखलदरा नप के प्रदिप प्रभाकर जोशी, कनिष्ठ लिपिक कुमार सावंत आदि उपस्थित थे.. बैठक में सभी उपस्थितो ने महापदयात्रा नियोजन को लेकर चर्चा की .बता दे कि, इससे पहले महापदयात्रा के नियोजन हेतु महापदयात्रा समिति द्वारा दो बैठकों का आयोजन किया गया था. जिसमें इस साल समिति ने एक गांव एक कावड़ महापदयात्रा में शामिल करवाने का आवाहन ग्रामवासियों से किया है.

साथ ही जो भी सामाजिक संगठना अथवा नवदुर्गा उत्सव मंडल, गणेशोत्सव मंडल, वारकरी, महापदयात्रा में शामिल होना चाहते है तो वे सभी समिती से पहले संपर्क करे ताकि महापदयात्रा केदिन किसी भी तरह की असुविधा ना हो. इस साल समिति ने यह भी निर्णय लिया कि, शहर में सार्वजनीक वर्गणी नहीं की जायेगी. आयोजन के लिए जो भी खर्च आयेगा वह पूरा खर्च समिति स्वयं उठायेगी. उसी प्रकार चिखलदरा में जो भोजन महाप्रसादी का आयोजन किया जाता है उसके लिए जो भी दानदाता स्वेच्छा से अपना सहयोग देना चाहता हो वह भी सीधे समिति से संपर्क करने का आवाहन समिति द्वारा किया गया था. उल्लेखनीय है कि, श्री नवरंग चिखलदरा देवी दर्शन महापदयात्रा महोत्सव की शुरुआत साल 2009 में की गई थी. जिसे इस साल 15 वर्ष पूर्ण होने जा रहे है. पेंशनपुरा के कुछ युवकों द्वारा 1987 में श्री नवरंग नवदुर्गा उत्सव मंडल की स्थापना की गई. श्री नवरंग नवदुर्गा उत्सव द्वारा चिखलदरा देवी दर्शन महापदयात्रा की शुरुवात की गई थी. आज उसी जगह पर मां दुर्गा का भव्य मंदीर है. साल 2020 में मंदीर का निर्माण करवाया गया था. 1980 में स्थापीत श्री नवरंग नवदुर्गा उत्सव मंडल द्वारा अनेकों सामाजिक धार्मीक कार्यक्रमों का आयोजन नवरात्रा के दौरान किया जाता रहा है. मंदीर निर्माण का संकल्प लेने के पश्चात भव्य मंदीर का निर्माण भी करवाया गया. वहीं महापदयात्रा की परंपरा भी कायम रखी. इस साल महापदयात्रा का 15 वां वर्ष है. महापदयात्रा को सफल बनाने महापदयात्रा समिति के अध्यक्ष सुनील खानझोडे, सचिव अरुण – घोटकर, कोषाध्यक्ष जितेंद्र उदापुरकर, संगठक सनी यादव, सह सचिव अजय जैन, सह सचिव एड. अभिषेक चौहान, कैलाश राठोड, प्रवीण यादव, गुड्डु पांडे, राजा जयस्वाल, नरेंद्र ठाकूर, सिंद्र उदापुरकर, रोहित जैन, जितेंद्र सांगाणी, भावेश अंबुलकर, वल्लभ घोटकर, सोनु – गुप्ता, हर्ष जयस्वाल, ऋषभ गुप्ता, अर्थव घोटकर अथक प्रयास कर रहे है.साथ ही चिखलदरा के सभी सामाजिक कार्यकर्ता भी अपना सहयोग प्रदान कर रहै है.

 

 

Related Articles

Back to top button