* घरेलू बीज तैयार करने से कम हुई डिमांड
अमरावती/दि.19– आगामी खरीफ सीजन के लिए 1 लाख 30 हजार 466 क्विंटल बीज की मांग कृषि विभाग द्बारा दर्ज करायी गई है. अबकी बार 6 लाख 83 हजार 704 हेक्टर क्षेत्र पर बुआई की जाएगी. लेकिन इस वर्ष बीजों का स्टॉक भरपूर मात्रा में उपलब्ध रहने से बीजों की कमी नहीं जाएगी. ऐसा जिला परिषद के कृषि विकास अधिकारी गोपाल देशमुख ने बताया.
खरीफ सीजन के लिए जिले में 7 लाख 28 हजार 112 हेक्टर क्षेत्र है. इस वर्ष इसमें से 6 लाख 82 हजार 704 एकड क्षेत्र बुआई के लिए प्रस्तावित है. वर्ष 2021 में 6 लाख 77 हजार 679 हेक्टर क्षेत्र में बुआई हुई थी. जिले में खरीफ सीजन में सोयाबीन, कपास व तुअर यह प्रमुख फसलें ली जाती है. इस वर्ष 2 लाख 65 हजार क्विंटल सोयाबीन, 2 लाख 35 हजार क्विंटल कपास, 1 लाख 13 हजार 750 क्विंटल सोयाबीन लगेगा. संकलित कपास के लिए 5 हजार 228 पैकेट्स तथा तुअर के लिए 5 हजार 166 क्विंटल बीजों की मांग दर्ज की गई है. मूंग व उडद की बुआई बेहद कम क्षेत्र पर होती है. यह फसल दर्यापुर व अंजनगांव सुर्जी तहसील क्षेत्र में ली जाती है. विगत 2 वर्षों से घरेलू बीजों का इस्तेमाल बढने से इस वर्ष बीज की किल्लत नहीं जाएंगी. यह दावा कृषि विभाग द्बारा किया जा रहा है. वर्तमान स्थिति में इस वर्ष 2 लाख 84 हजार 360 क्विंटल घरेलू बीज उपलब्ध है. कृषि विभाग द्बारा दर्ज मांग में से 40 हजार क्विंटल बीजों की आपूर्ति होने की संभावना है.
* इस प्रकार होगी बीजों की आपूर्ति (क्विंटल)
बीज महाबीज राबिनि निजी कुल
सोयाबीन 65 हजार 3 हजार 45,750 1,13,750
कपास 50 हजार 00 5,238 5,288
तुअर 1,545 750 2,87 1 5,166
मूंग 215 20 341 576
उदड 106 95 135 336