समाज कल्याण विभाग में हुआ ठिया आंदोलन
सहायक लेखाधिकारी राईकवार पर असभ्य बर्ताव का आरोप
अमरावती /दि.26– स्थानीय समाज कल्याण विभाग के सहायक लेखाधिकारी राजेश राईकवार कार्यालय में आने वाले लोगों के साथ असभ्य व अपमानास्पद व्यवहार करते है. ऐसे में राजेश राईकवार के खिलाफ तुरंत निलंबन की कार्रवाई की जाए तथा आम जनता के साथ अपमानास्पद व्यवहार करने वाले राजेश राईकवार द्वारा अर्जित संपत्ति की भी जांच पडताल की जाये. इस आशय की मांग को लेकर लॉड बुद्धा टीवी के संचालक कैलास मोरे ने समाज कल्याण विभाग के प्रादेशिक उपायुक्त सुनील वारे के कक्ष में ठिया आंदोलन करना शुरु कर दिया है.
कैलास मोरे के मुताबिक वे विगत 5 जुलाई को अपने किसी काम के चलते समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में पहुंचे थे, तो सहायक लेखाधिकारी राजेश राईकवार ने उन पर जातिगत टिपणी करने के साथ उनके साथ असभ्य बर्ताव किया था. जिसकी उन्होंने उसी समय नियमानुसार शिकायत की थी. जिस पर त्वरित कार्रवाई होना अपेक्षित था. परंतु 6 माह का समय बीत जाने के बावजूद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में उन्होंने राईकवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर समाजकल्याण विभाग के प्रादेशिक उपायुक्त सुनिल वारे के कक्ष में अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर ठिया आंदोलन करना शुरु कर दिया. इस समय मेहराजुन्निसा अब्दुल शकील, दयावान सरकार, रेहाना खान, शहाजहान हुसैन, सादुक्किनिसा, शबनम फिरदौस, समिना परवीन, रुबिना परवीन, शाहिस्ता खान, जुलेखा खाला, परवीन खान, उदयभान भजभिये, समाधान वानखडे, किशोर सरदार, रुपेश गडलिंग व राजकुमार मोहोड आदि उपस्थित थे.