कामगार आयुक्त में ठिया आंदोलन
जाधव गेअर्स के कर्मचारियो ने पांचवे दिन दिखाई आक्रमकता
अमरावती/दि.10– आजाद समाज पार्टी के नेतृत्व में जाधव गेअर्स के 60 कर्मचारियों व्दारा न्याय की मांग को लेकर आंदोलन के पांचवे दिन कैंप स्थित कामगार आयुक्त कार्यालय के सामने सहपरिवार ठिया आंदोलन किया.
विगत 22 दिसंबर से जाधव गेअर्स जिनींग एंड प्रोसिंग ऑटोमायजेशन कंपनी डब्लू-27, अमरावती के अमरावती में कंपनी व्दारा अचानक ही मजदुरों को बिना सुचना दिए बंद हो गई. इस कंपनी की अन्य युनिट शुरु है. जिसके कारण कंपनी में काम करने वाले 60 मजदुरों व्दारा न्याय की गुहार लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के सामने बेमुदत धरना आंदोलन शुरु है. आंदोलन के आज पांचवे दिन आंदोलनकारियों व्दारा कैंप परिसर स्थित कामगार आयुक्त कार्यालय के सामने अपने परिवार के साथ ठिया आंदोलन शुरु किया. खबर लिखे जाने तक आंदोलन शुरू था.आंदोलन में आजाद समाज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता किरण गुडधे, जिलाध्यक्ष सनी चव्हाण, अनिल फुलझेले, प्रतिक खडसे, लक्ष्मण चाफलकर, प्रविण सरोदे, मीना नागदिवे, वंदना बोरकर, वासुदेव पात्रे, रवी बागडे, जितेन्द्र रामटेके, रविन्द्र चौधरी, विजय धोंगडे, अजय पेटे, निलेश नागपुरे, यशवंत जिकार, विजय घुंगरे, सुरेन्द्र सुर्यवंशी, रामदास मेनमनकर, रत्नाकर सोलव, सचिन भेंडे, रविन्द्र येवतकर, अरुण लोणकर, प्रमोद पोेटे, प्रमोद भगत, विनोद चर्हाटे, संतोष गजभिये, ज्ञानेश्वर बेंडे, रमेश ताले, सिताराम गाडगे, राजेश गाडे, शिवकुमार देशमुख, देवानंद कलमकर, सुनिल गुल्हाने, निलेश खरड, नितीन मांडले, रतन ढवले, प्रदिप नंद, सुरेन्द्र उमाले, विजय भुरभुरे, करुणा गडपाले, प्रज्ञा घुंगरे, रुपाली चर्हाटे जयश्री मंडाले, रंजना बेंडे, सीमा कलमकर, माया जिकार, माधुरी ठाकरे, प्रणिता मेमनकर, भाग्यश्री चर्हाटे, माला गाडे, माया भगत, ज्योति खंडार, चित्रा पोटे, मंगला गुल्हाने, ज्योती नागपुरे, जयश्री सोलव, अश्विनी थोटांगे, मंदा गाडगे, सुचिता बानुबाकोडे, सुनीता ठेंबरे, नैना भेंडे, कल्पना जवंजाल, सीमा हुमने, मंगला चौधरी, निता घोंगडे आदि उपस्थित थे.