किसान संगठना का तहसील कार्यालय पर ठिय्या आंदोलन
अतिवृष्टि के कारण नुकसान प्रभावित किसानों को भरपाई देने की मांग
अंजनगांव सुर्जी/दि.15 – किसानों के हितचिंतक शरद जोशी के पुण्य स्मरण के अवसर पर अंजनगांव सुर्जी के तहसील पर किसान संगठना की ओर से एक दिवसीय ठिय्या आंदोलन किया गया. अतिवृष्टि से नुकसान प्रभावित हुए किसानों को नुकसान भरपाई दी जाए, ऐसी प्रमुख मांग को लेकर आंदोलन किया.
अतिवृष्टि की वजह से फसल को भारी नुकसान हुआ है. उन्हें तत्काल नुकसान भरपाई दी जाए, किसानों को सीधे फसल बीमा दे, वन्य प्राणियों का स्थायी हल निकाले, कृषि पंप को दिन में बिजली देकर खराब पडे डीपी ट्रान्सफार्मर की तत्काल मरम्मत की जाए, खेत पंपो के बिल मीटर रिडिंग के अनुसार दिये जाए, जैसी मांगे की गई. इस दौरान तहसीलदार व महावितरण के अधिकारियों ने आंदोलन स्थल को भेंट दी. स्थानीय स्तर पर कुछ मांगे पूरी की जाएगी, ऐसा आश्वासन देने के बाद आंदोलन पीछे लिया. आंदोलन में किसान संगठना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित बहाले, सतिशबाबा देशमुख, विजय विल्हेकर, संभाजी ब्रिगेट के प्रेमकुमार बोके व शरद कडू ने भेंट दी. इस समय माधव गावंडे, गजानन दुधाट, संजय हाडोले, सुनील साबले, देवीदास ढोके, अशोक गीते, मनोहर रेचे, मानकर, महाराज शास्त्री, अरुण गोंडचोर, बाबुराव साबले, संजय हिंगे, बंडू चोपडे, प्रभाकर गावनेर, सागर हुरबडे, मधुकर मोरे, ज्ञानेश्वर वानखडे, अभिजित गोबरे, जे. डी. पाटील, राम डायलकर समेत तहसील के अन्य किसान उपस्थित थे.