अमरावती

शराब मत पी कहने पर कांटा, कान तोड डाला

आसेगांव पूर्णा में पडोसियों में जमकर हुआ विवाद

अमरावती- / दि.27  जिले के आसेगांव पूर्णा में रहने वाले 32 वर्षीय युवक ने पडोसी 44 वर्षीय व्यक्ति को शराब पीकर गालियां मत दे, ऐसा कहने पर उसने व्यक्ति ने युवक को गालियां देते हुए कान काट खाया. इतना ही नहीं तो कान तोड ही डाला. यह सनसनीखेज घटना 25 अगस्त की शाम घटी. घायल व्यक्ति की शिकायत पर गुरुवार की देर रात उस व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज किया. मंगेश उर्फ उमेश सुखदेवराव जोंधले (32, आसेगांव पूर्णा) यह घायल और नंदू रामराव राठोड (44, आसेगांव पूर्णा) यह नामजद किये गए आरोपी का नाम है.
आसेगांव पूर्णा पुलिस थाने में दी अनुसार नंदू राठोड और मंगेश जोंधले एक-दूसरे के पडोस में रहते है. नंदू राठोड शराब पीने के बाद गालिगलौच करता है, ऐसी नंदू को आदत सी पड गई है. 25 अगस्त की शाम मंगेश जोंधले ने नंदू राठोड को शराब मत पी, गालियां मत दे, ऐसा समझाने का प्रयास किया, मगर नंदू सुनने को राजी नहीं था. उसने मंगेश को जातिवाचक गालियां दी. इसी तरह किसी दिन तेरा खात्मा कर डालूंगा, ऐसी धमकी देते हुए उसके कान पर इतने जोरदार कांटा कि, कान ही उखड गया. इस शिकायत पर पुलिस ने राठोड के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.

Back to top button