अमरावतीमुख्य समाचार

उन 58 ऊँटों को राजस्थान के सुपुर्द किया जाये

जनचेतना अभियान व आंदोलन संस्थान की मांग

अमरावती/दि.2– विगत 8 जनवरी को राजस्थान से अमरावती होते हुए हैद्राबाद की ओर पैदल ले जाये जा रहे 58 ऊँटों को स्थानीय पुलिस द्वारा जप्त किया गया था तथा स्थानीय गौशाला में रखा गया था. किंतु अब इन ऊँटों को जल्द से जल्द उनकी प्राकृतिक शरणस्थली राजस्थान भेजने हेतु राजस्थान के पशुपालन विभाग के सुपुर्द किया जाना चाहिए. इस आशय की मांग जनचेतना अभियान संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष सुजीतकुमार चौधरी द्वारा की गई है.
इस संदर्भ में यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष सुजीतकुमार चौधरी ने बताया कि, उन्होंने इस संदर्भ में चांदूर रेल्वे की तहसील अदालत में अपील करने के साथ ही इसकी सूचना महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को भेजी है. जिसके पश्चात मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इस संदर्भ में राज्य के पशुपालन विभाग के प्रधान सचिव को पत्र जारी किया गया है. चूंकि अमरावती जैसा मैदानी इलाका ऊँटों के लिहाज से प्राकृतिक अधिवास क्षेत्र नहीं हो सकता. अत: इन सभी ऊँटों को जल्द से जल्द उनके प्राकृतिक शरणस्थली राजस्थान में भेजने की व्यवस्था की जाये. साथ ही उनके लिए उचित चारे-पानी एवं चिकित्सा की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाये.

Related Articles

Back to top button