अमरावती /दि.30– वनविभाग में लगे लोहे के एंगल को चूराने वाले तथा उसे खरीदने वाले 3 आरोपियों को ग्रामीण अपराध शाखा के पथक ने गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 7 लाख 40 हजार रुपयों का माल जब्त किया. पकडे गये आरोपियों के नाम स्वप्निल श्रीराम पवार (28, कस्तुरा), अब्दुल अजिज अब्दुल वहाद (35, यास्मिन नगर) तथा अब्दुल वाहेद अब्दुल मुजिब (31, जमीन कालोनी) बताये गये है.
जानकारी के मुताबिक कुर्हा स्थित वनविभाग की जगह पर लगे लोहे के कुछ एंगल चोरी चले गये थे. जिसे लेकर कुर्हा पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए चोर की तलाश करनी शुरु की. जिसका कही कोई पता नहीं चला. इसी दौरान अपराध शाखा के पथक को सूचना मिली कि, स्वप्निल पवार ने लोहे के एंगल चुराकर उसे अमरावती के कबाड बाजार में बेचा था. जिसके बाद अपराध शाखा ने कुर्हा से स्वप्निल पवार को अपने कब्जे में लिया और उससे जमकर पूछताछ की, तो उसने चोरी का लोहा खरीदने वाले अन्य दो आरोपियों के नाम बताए. जिसके आधार पर अन्य दोनों आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. साथ ही चोरी का माल बरामद कर लिया.