अमरावती

भेड पालको पर हो रहे अन्याय को रोके

शिवसेना का जिलाधिकारी को निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२ – भेड पालकों पर हो रहे अन्याय को रोकने की मांग को लेकर शिवसेना की ओर से आज जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया. भेड पालकों पर हो अन्याय को दूर नहीं करने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है.
निवेदन में बताया गया है कि नांदगांव खंडेश्वर तहसील मुढ निशांकराव गांव में मंसाराम टेले की मालिकाना 1 हेक्टेअर जमीन है. यहां पर वे 35 वर्षों से रह रहे है और काम कर रहे है. यहीं पर वे भेड चराते है. यहां पर बाजू में सरकारी ई-क्लास जमीन है. यहां पर मवेशियों को घास चराने का अधिकार दिया गया है. बावजूद इसके बीते दो वर्षों से नांदगांव के चरवाहें यहां पर भेड पालकों को भेड चराई से मना कर रहे है. वहीं उनके खिलाफ झूठी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कर रहे है, वहीं उनको मारपीट भी कर रहे है. इसलिए भेड पालकों पर हो रहे अन्याय को दूर किया जाए, अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है. निवेदन सौंपते समय मल्हार सेना के लक्ष्मण उघडे, उमेश घुरडे, शिवसेना के निलेश निंघोट, शिवा शिंदे, विलास पोखरे, अमोल रोहेलकर, हिरामण टेले, रतन टेले, अन्ना टेले, मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button