31 मार्च तक संपत्तिकर अदा करने वालों को सामान्य कर में मिलेगी 10 फीसद की छूट
मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने जारी किया पत्र
अमरावती/दि.14– अमरावती मनपा क्षेत्र में इस समय करीब 3 लाख संपत्तियां है. जिनके सर्वेक्षण व कर निर्धारण का काम पूरा हो चुका है. साथ ही सभी संपत्तिधारकों को सन 2023-24 के आर्थिक वर्ष हेतु संपत्तिकर के देयक भी जारी कर दिये गये है. जिसकी अदायगी हेतु 31 मार्च 2024 तक अवधि प्रदान की गई है. साथ ही गत वर्ष की बकाया वसूली करना भी बाकी है. ऐसे में मनपा के पास कर वसूली हेतु अपर्याप्त मनुष्यबल रहने की बात कहते हुए मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने शहर के सभी संपत्तिधारकों से अपने संपत्तिकर के देयकों का स्वयंस्फूर्त रुप से त्वरित भुगतान करने का आवाहन किया है. साथ ही यह भी बताया है कि, 31 मार्च तक अपने जारी एवं बकाया संपत्तिकर की अदायगी करने वाले संपत्तिधारकों को संपत्तिकर में 10 फीसद की छूट लागू की जाएगी. मनपा आयुक्त देवीदास पवार द्वारा जारी इस आदेश की प्रतिलीपी मनपा के पांचों झोन के सहायक आयुक्तों को भी प्रेशित कर दी गई है.