‘उन’ तीनों पार्षदों का इस्तीफा हुआ मंजूर
स्वाभिमान के गावंडे, ठाकुर व ढोके ने दिया था इस्तीफा
अमरावती/दि.20- मनपा प्रशासन द्वारा राजापेठ रेलवे उडान पुल से छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला हटाये जाने की कार्रवाई का निषेध करते हुए युवा स्वाभिमान पार्टी के तीन पार्षदों आशिष गावंडे, सपना ठाकुर व सुमति ढोके ने बीते दिनों निगमायुक्त डॉ. आष्टीकर को अपना इस्तीफा सौंपा था. जिसे मनपा प्रशासन ने मंजूर कर लिया है. साथ ही इस संदर्भ में राज्य निर्वाचन आयोग को एक पत्र जारी करते हुए अमरावती महानगरपालिका में तीन पार्षदों के पद रिक्त रहने की जानकारी भी दी.
बता दें कि, विगत दिनों युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा ही राजापेठ रेल्वे उडान पुल पर छत्रपति शिवाजी महाराज का आदमकद पुतला स्थापित किया गया था. जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन से नियमानुसार कोई पूर्व अनुमति नहीं ली गई थी. जिसके चलते प्रशासन ने इसे अतिक्रमण का मामला मानते हुए पुतले को वहां से हटा दिया था. जिसका निषेध करते हुए युवा स्वाभिमान पार्टी के पार्षदों ने मनपा प्रशासन पर छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले की अवमानना का आरोप लगाया. साथ ही यह कहते हुए अपने-अपने पदों से इस्तीफा दिया कि, जिस महानगर पालिका में छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान होता है, उन्हें उस महानगर पालिका में रहते हुए शर्म आती है. अत: वे अपने पद से इस्तीफा दे रहे है. इन तीनों पार्षदों द्वारा दिये गये इस्तीफे को मनपा प्रशासन द्वारा तुरंत ही स्वीकार कर मंजूर कर लिया गया और अमरावती मनपा में तीन पार्षदों के स्थान रिक्त रहने की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दी गई.