अमरावतीमहाराष्ट्र

उन तीनों मृतक युवकों को किया गया सुपुर्दे खाक

दो कि अमरावती में व एक का अकोट में दी अंतिम विदाई

अमरावती/दि.11– नागपुर से बैतुल छिंदवाडा हाईवे पर कारापुर डैम के ठिक सामने शुक्रवार तडके चार बजे हुई एक भयानक सडक दुर्घटना में अमरावती के तीन युवकों की दर्दनाक मृत्यू हो गई थी. इस हादसे में अमरावती के सबा नगर के समीर खां हफीज खां, गुलिस्ता नगर निवासी मोहसीन खां उर्फ पप्पू और तनवीरोद्दीन फसलोद्दीन (अकोट) का इंतेकाल हो गया. इनमें से युवकों को कल शुक्रवार की रात लालखडी स्थित मुस्लिम कब्रस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया. वही एक युवक को अकोट उसके मूल गांव में ले जाकर सुपुर्दे खाक किया गया.

बता दें कि शुक्रवार 10 मई की तडके छिंदवाडा देहात पुुलिस थाने के तहत अमरावती पासिंग वाला एमएच 31 का एक पिकअप वाहन कारापुर डैम के पास से गुजर रहा था. कि अचानक रॉग साईड से चल रहा यह पिकअप वाहन सामने तेज गति से आ रहे डंपर से जा भिडा. टक्कर इतनी जोरदार थी कि डंपर के टकराने से पिकअप ऑटो खाई में जा गिरा जिसके कारण इस दुर्घटना में तिनों युवकों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. तीनों का छिंदवाडा के शवगृह में पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों के हवाले किया गया. छिंदवाडा से तीनों के शव लाने के बाद समीर खां हफीज खां उर्फ गोलू (सबा नगर) तथा मोहसीन खां उर्फ पप्पू (गुलिस्ता नगर) को शुक्रवार की रात लालखडी स्थित मुस्लिम कब्रस्तान में तथा तनवीरोद्दीन फसलोद्दीन (लालखडी/अकोट) को अकोट के मुस्लिम कब्रस्तान में दफनविधी की गयी. बताया जाता है कि तनवीरोद्दीन कुछ महिनों से अकोट से आकर लालखडी परिसर में रहता था. वही समीर खान पहले ताज नजर में रहने के बाद उसने सबा नगर में घर बनाया था. उसकी अंतिम यात्रा सबा नगर के उसके निवास से निकाली गई. बताया जाता है कि तीनों ही युवक विवाहित थे और उनके बच्चे भी है. इस घटना के बाद परिसर का माहौल गमगीन हो गया.

Related Articles

Back to top button