* रातभर चली खोज मुहिम
* 31 दिसंबर को दागी थी पुलिस वैन पर गोलियां
* अकोला अपराध शाखा की कार्रवाई
अकोला/ दि.15– पुलिस की अपराध शाखा ने नए एसपी बच्चन सिंह द्वारा उरल के घटनास्थल को भेंट देते ही शनिवार की संपूर्ण रात शेगांव, हातरुण, नखेगांव, नेर, धामणा, वाशिम जिले के रिसोड में अबियान चलाकर उन पांच आरोपियों को बंदी बनादिया. जिन्होंने दो सप्ताह पूर्व पुलिस के गश्ती दल पर फायरिंग की थी. पखवाडे भर से आरोपी पुलिस को छका रहे थे. शनिवार शाम एसपी बच्चन सिंह मौका ए वारदात पहुंचे. चार अफसर और 28 कर्मचारी खोजबीन में जुट गए. आरोपी अश्विन गणेश मुंडे, भावेश उर्फ अर्जुन रविंद्र मुंडालेे, सागर ज्ञानेश्वर चौके, अविनाश भीमराव मुंडाले और योगेश रामराव मुंडाले को दबोचा गया. आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया. वें जंगली प्राणियों के शिकार में लिप्त बताए जाते है. एसपी बच्चन सिंह के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के निरीक्षख शंकर शेलके व कैलास भगत की टीम ने कार्रवाई की.