अब तक नहीं धरे गये दिनेश बूब के पिता की कार पर हमला करने वाले
कोतवाली की डीबी टीम सहित क्राइम ब्रांच लगे है खोज में
* श्याम चौक से मालवीय चौक के बीच लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे
* खुद सीपी रेड्डी मामले की जांच को लेकर गंभीर, पल-पल की ले रहे अपडेट
अमरावती/दि.17- गत रोज स्थानीय मोर्शी रोड पर सहकार भवन के सामने स्थित प्रहार पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी दिनेश बूब के निवासस्थान पर खडी उनके पिता की बे्रवो कार पर अज्ञात युवकों ने धावा बोलते हुए कार की हेडलाइट व कांच की तोडफोड की थी. यह पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था. जिसके चलते अब कोतवाली पुलिस के डीबी स्क्वॉड सहित शहर पुलिस के क्राइम ब्रांच द्वारा उक्त सीसीटीवी फूटेज में दिखाई दे रहे युवकों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. जिसके लिए श्याम चौक से लेकर मालवीय चौक के बीच रहने वाले अलग-अलग व्यवसायी प्रतिष्ठानों के सामने लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज भी खंगाले जा रहे है, ताकि पता लगाया जा सके कि, वे युवक किस ओर भागे थे. ऐसे कुछ फूटेज में उक्त युवक दिखाई भी दिये है. लेेकिन उनके चेहरे पर दुपट्टे बंधे होने की वजह से अब तक उनकी पहचान नहीं हो पायी है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक कल दोपहरबाद यह मामला सामने आते ही कोतवाली पुलिस ने अपने डीबी पथक को मामले की जांच में लगा दिया था और डीबी पथक के पुलिस कर्मी रातभर उन युवकों की तलाश में जुटे रहे. लेकिन रातभर चले तलाशी अभियान के बावजूद उन युवकों का कहीं कोई पता नहीं चल पाया. इसी बीच शहर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फूटेज को फॉरेंसिक जांच के लिए भिजवा दिया है. ताकि दुपट्टे के पीछे छीपे उन युवकों के चेहरों को देखा और पहचाना जा सके.
खास बात यह है कि, खुद शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी इस पूरे मामले पर नजर बनाये हुए है और वे क्राइम ब्रांच एवं कोतवाली के डीबी पथक से इस मामले को लेकर पल-पल की अपडेट ले रहे है.
* विधायक बच्चू कडू ने भी घटना को बताया गंभीर
इस बीच प्रहार जनशक्ति पार्टी के मुखिया और अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बच्चू कडू ने अपनी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी दिनेश बूब के घर के सामने खडी उनके पिता की कार को जिस तरह से कुछ युवकों द्वारा तोडफोड करते हुए निशाना बनाया गया, उसे बेहद गंभीर मामला बताया है. साथ ही विधायक बच्चू कडू ने इसे लेकर शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी से भी बात करते हुए इस वारदात को अंजाम देने वाले युवकों को जल्द से जल्द खोज निकालने की जरुरत प्रतिपादित की.
* तीन एंगल से जांच कर रही पुलिस
इसी बीच यह जानकारी भी सामने आयी है कि, पुलिस द्वारा तीन अलग-अलग एंगलों को ध्यान में रखते हुए इस मामले की जांच की जा रही है. जिसके तहत सबसे अव्वल तो यह देखा जा रहा है कि, क्या किसी राजनीतिक खुन्नसबाजी अथवा चुनावी अदावत के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है. इसके अलावा पुलिस द्वारा इस घटना के पीछे किसी पारिवारिक रंजिश या आर्थिक लेन-देन जैसी वजह रहने की संभावना को भी टटोला जा रहा है. हालांकि अब तक पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली है.