अमरावतीमहाराष्ट्र

दिनदहाडे सेंध लगाने वाले दबोचे

अपराध शाखा की सफलता

* पांढुर्णा के आरोपियों से काफी कुछ होगा उजागर
अमरावती/दि.7– शेंदूरजनाघाट पुलिस ने मालखेड और रवाला में दिनदहाडे सेंधमारी करने वाले दो आरोपियों को पांढुर्णा से दबोचा है. अपराध शाखा की टीम ने यह सफलता प्राप्त की. आरोपियों से काफी कुछ मुद्देमाल जब्त किये जाने की जानकारी है. आरोपी प्रवीण प्रकाश गजभिये और करण भादा है. दोनों गत 3 मई को भाग गये थे.
जानकारी के अनुसार गत 29 अप्रैल को मालखेड में विश्वनाथ मुकूंद हरले के घर दिनदहाडे चोरी हुई. ताला तोडकर लोहे की अलमारी से चोरों ने घर निर्माण के लिए रखे गये डेढ लाख कैश और सोने के गहने ऐसा 2.52 लाख रुपए का माल चुरा लिया था.
पुलिस जांच में आरोपी प्रवीण गजभिये और करण भादा का इस चोरी में हाथ होने का पता चला. पांढुर्णा के जयस्तंभ चौक परिसर मेें प्रवीण बोकडे के घर आरोपी किराये से रह रहे थे. वे माल रफा-दफा करने में लगे थे. पुलिस ने जाल बिछाया. आरोपियों के बाइक से जाते समय उन्हें दबोचा गया. आरोपियों ने मालखेड और रवाला में घर का ताला तोडकर सोने के जेवर व नकदी पार कर देने की बात कबूल की है.

Back to top button