दूसरों के दलों को फोडने वाले आज खुद टूट-फूट रहे
भाजपा में हो रही बगावत पर उद्धव ठाकरे ने कसा तंज
* कांग्रेस प्रत्याशी यशोमति ठाकुर के लिए वलगांव में की प्रचार सभा
* कहा – ना हमें कोई काट सकता है और न बांट सकता है
अमरावती/दि.7 – सत्ता के लिए कुछ भी करने हेतु तैयार रहने वाली भाजपा द्वारा विगत कुछ वर्षों के दौरान महाराष्ट्र सहित समूचे देश में जमकर तोडफोड वाली राजनीति की गई और शिवसेना सहित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में बगावत करवाई गई. लेकिन आज वहीं भाजपा सबसे ज्यादा बगावत का शिकार है. क्योेंकि भाजपाईयों के भीतर सत्ता व पद पाने की लालसा जोर मार रही है. यानि कुलमिलाकर भाजपा का किया हुआ भाजपा के ही सामने आ रहा है. इस आशय का प्रतिपादन शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा वलगांव में आयोजित प्रचार सभा में किया गया.
विधानसभा चुनाव हेतु तिवसा निर्वाचन क्षेत्र से महाविकास आघाडी की प्रत्याशी रहने वाली कांग्रेस नेत्री एड. यशोमति ठाकुर के प्रचार हेतु वलगांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा की ओर से दिये गये कटेंगे, तो बंटेंगे वाले नारे का भी जवाब दिया और कहा कि, किसी में इतनी ताकत नहीं कि, हमें काट या बांट सके.
इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने इस जनसभा में क्षेत्र की विधायक रहने वाली पूर्व मंत्री एड. यशोमति ठाकुर के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि, अमरावती व विदर्भ क्षेत्र से जुडे मुद्दों को लेकर उनके मंत्रिमंडल में शामिल रही यशोमति ठाकुर ने कभी कोई समझौता नहीं किया. लेकिन जिस भाजपा को विदर्भ क्षेत्र ने भर-भरकर सीटें दी है, उसी भाजपा ने विदर्भ की झोली को खाली रखा है. साथ ही साथ अब विदर्भ सहित समूचे महाराष्ट्र का हक मारकर गुजरात जैसे पडौसी राज्य को दिया जा रहा है. इसके साथ ही मुंबई के भूमिपूत्रों की जमीन छीनकर अदानी जैसे उद्योजकों के हवाले की जा रही है. वहीं 15 लाख रुपए देने का झांसा देकर अब महाराष्ट्र की महिलाओं को 1500 रुपए का लॉलीपॉप थमाया गया है. इन सभी बातों का हिसाब किताब आगामी 20 नवंबर को महाराष्ट्र की जनता द्वारा किया जाएगा. उद्धव ठाकरे का यह भी कहना रहा कि, उनके लिए सत्ता केवल सेवा हेतु जरुरी है और सत्ता आती-जाती रहती है. लेकिन यह ज्यादा महत्वपूर्ण है कि, सत्ता किसके पास है. अत: इस बात को ध्यान में रखकर ही तिवसा निर्वाचन क्षेत्र सहित महाराष्ट्र की जनता को अपना वोट डालना होगा.
इस समय शिवसेना के चुनाव चिन्ह को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के लगातार चलते रहने पर अपनी नाराजी जताते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि, उनका न्याय देवता पर पूरा भरोसा है. परंतु इन दिनों अदालतें सत्ता के दबाव में आकर काम कर रही है. इस बात से कोई भी इंकार नहीं किया जा सकता. ऐसे में अब उन्हें जनता की अदालत पर पूरा भरोसा है और उन्हें उम्मीद है कि, जनता जनार्दन द्वारा इस बार सटीक इंसाफ किया जाएगा. इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि, राज्य की मौजूदा महायुति सरकार का काम पूरी तरह से शून्य है. इसके बावजूद सरकार द्वारा विज्ञापनबाजी पर करोडों रुपए फूंके जा रहे है, जबकि इतनी रकम के जरिए जनता की भलाई हेतु कोई ढंग की योजना चलाई जा सकती थी. साथ ही उन्होंने महायुति सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, जहां महाविकास आघाडी की सरकार के समय कपास व सोयाबीन को शानदार दाम मिलने के साथ ही किसानों को कर्जमाफी का लाभ भी मिल रहा था. वहीं महायुति की सरकार के कार्यकाल में कपास व सोयाबीन के दाम घट गये है तथा खेती-किसानी का लागत मूल्य बढ गया है, ऐसे में किसानों के लिए जिंदगी काफी मुश्किल हो गई है. वहीं सरकार द्वारा हमारा ही लूटकर हमें टूकडों के तौर पर दान दिया जा रहा है.
* किसके घर जाकर कौन सैल्यूट करता है सबको पता है
– सांसद बलवंत वानखडे ने साधा राणा दम्पति पर निशाना
इस जनसभा को संबोधित करते हुए जिले के सांसद बलवंत वानखडे ने बिना नाम लिये पूर्व सांसद नवनीत राणा पर निशाना साधा और कहा कि, झूठे प्रमाणपत्र वाली बाई इसके-उसके खिलाफ बेवजह की बातें करती रहती है और उस बाई ने गत रोज कहा कि, बलवंत वानखडे रोजाना यशोमति ठाकुर के घर जाकर सैल्यूट करते है. लेकिन अमरावती में सबको पता है कि, कौन किसके घर जाकर किसे सैल्यूट करता है. केवल राजनीति के लिए पूर्व सांसद नवनीत राणा ने अपने पति की पार्टी छोडी और दोनों पति-पत्नी नियमित रुप से भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के घर जाकर सेल्यूट ठोकते रहते है. ऐसे लोगों को दूसरों के बारे में बोलने का कोई अधिकार नहीं है. साथ ही वानखडे ने यह चेतावनी भी दी कि, अगर इसके बाद उनके बारे में कोई भी ऐसी-वैसी बात कही गई, तो वे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.
* हमारी ‘भाभी’ के पास संस्कारों की कमी
– विधायक यशोमति ठाकुर ने भी पूर्व सांसद नवनीत राणा पर साधा निशाना
इसके साथ ही इस प्रचार सभा में तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी एड. यशोमति ठाकुर ने भी पूर्व सांसद नवनीत राणा पर निशाना साधते हुए कहा कि, हमारी भाभी के पास करने के लिए कोई ढंग का काम नहीं है और शायद उनमें संस्कारों की भी कमी है. यहीं वजह है कि, वे छोटे-बडे का लिहाज किये बिना किसी के भी बारे में कुछ भी बडबड करती रहती है. इन दोनों नेताओं द्वारा कही गई बातों को बेहद गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इन दोनों नेताओं को यह सलाह दी कि, कौन क्या बोल रहा है, इस पर ध्यान दिये बिना हमें अपने काम और लक्ष्य पर पूरा फोकस करना है.