अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

ट्रक का नंबर बदलकर शासन से धोखाधडी करनेवाले नामजद

बडनेरा पुलिस की नागपुर और धुले के आरोपियों पर कार्रवाई

* एक ही परमिट पर चलाए जा रहे थे दो ट्रक
अमरावती/दि. 31 – आरटीओ द्वारा दिए गए नंबर को बदलकर शासन के साथ धोखाधडी करनेवाले नागपुर शहर और धुले जिले के दो व्यक्तियों के खिलाफ बडनेरा पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक बडनेरा थाने में कार्यरत उपनिरीक्षक तुषार गावंडे ने अंजनगांव बारी टी पॉईंट पर सीजी 07-सीजी-1594 पर कार्रवाई की और उसके कागजपत्रों की जांच की गई तब यह कागजपत्र फर्जी पाए गए. अशोक ले लैंड कंपनी के डिटेन ट्रक का आरटीओ द्वारा दिया गया मूल नंबर डब्ल्यू बी. 25-एच-1679 था. लेकिन इस ट्रक पर धुले जिले के होड ग्राम निवासी अनिल राजधर पाटिल (54) और नागपुर के अजनी परिसर निवासी विशाल शिवलाल लुडकर यह नंबर बदलकर वह ट्रक चला रहे थे. शासन के साथ की गई धोखाधडी का मामला प्रकाश में आने के बाद इन दोनों आरोपियों के खिलाफ पीएसआय तुषार गावंडे ने बडनेरा थाने में धारा 420, 465, 468, 471, 34 के तहत मामला दर्ज किया है. जांच में यह भी सामने आया है कि, यह लोग एक परमिट पर टैक्स बचाने के लिए एक ही नंबर दो वाहनों पर डालकर उसे सडको पर चलाते है. मामले की जांच बडनेरा के पीएसआय तुषार गावंडे आगे कर रहे है.

Related Articles

Back to top button