अमरावतीमुख्य समाचार

अवैध ढाबे और होटलों में उत्पात मचाने वालों पर कसा जाएगा शिकंजा

परमिट रुम एसोसिएशन के पदाधिकारियों को सीपी का आश्वासन

अमरावती/दि.28- आयुक्तालय परिक्षेत्र के अवैध ढाबे और होटलों में अवैध रुप से शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाने के साथ ही ऐसे स्थानों पर शराब के नशे में उत्पात मचाने वालों पर कडी कार्रवाई करने का आश्वासन पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने परमिट रुम एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दिया.
अमरावती जिला परमिट एसोसिएशन की तरफ से मंगलवार को नवनियुक्त पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया और उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में कहा गया है कि, शहर में दिनोंदिन बढते जा रहे अवैध ढाबों पर खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है. इस कारण साढे पांच लाख रुपए शुल्क देने वाले और लाखों रुपए की आय शासन को देने वाले परमिट रुम संचालकों का भारी नुकसान हो रहा है. इसी तरह शहर के फुटपाथों पर चायनिस गाडी, अंडे और अन्य खाद्य पदार्थ की बिक्री करने वाली गाडियों पर भी खुलेआम शराब का सेवन किया जात है. इन पर रोक न लगने से परमिट रुम संचालकों का भारी नुकसान हो रहा है. नागपुर में जिस तरह ढाबे और फेरीवालों पर कार्रवाई कर मामले दर्ज किए गए थे, उसी तरह अमरावती में भी यह कार्रवाई कर वहां शराब पीने वाले ग्राहकों पर भी गिरफ्तारी कार्रवाई करने की मांग परमिट रुम एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने की. पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने ऐसे अवैध धंधों पर कडी कार्रवाई करने और होटल में उत्पात मचाने वाले ग्राहाकों का बंदोबस्त करने का आश्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिया है. इस समय एसोसिएशन के अध्यक्ष नितिन मोहोड के साथ सचिव आशीष देशमुख, संजय छाबडा, आदित्य देशमुख, प्रतीक पटोकार, महेश छाबडा उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button