अमरावतीमहाराष्ट्र

समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वालों का किया सत्कार

ह. टिपू सुलतान मल्टी. फाऊंडेशन का उपक्रम

धारणी/दि.2 यहां की हजरत टिपू सुलतान मल्टीपर्पज फाऊंडेशन की ओर से हर साल की तरह इस साल भी हजरत टिपू सुलतान जयंती मनाई गई. कार्यक्रम के दौरान समाज हित व प्रशासकीय क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अनेक गणमान्यों का सत्कार किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जामा मस्जिद ट्रस्ट धारणी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल फहीम ने की.प्रमुख अतिथी के रुप में तहसीलदार धारणी प्रदिप शेवाले, प्रमुख वक्ता के रुप में प्रा. जावेद पाशा कुरैशी प्रमुखता से उपस्थित थे. इस समय प्रा.जावेद पाशा व्दारा हजरत टिपू सुलतान की शहीदी व उनके जीवन पर रोशनी डाली गई. उपस्थित सभी वक्ताओं ने टिपू सुलतान की जीवनी का उल्लेखकर राष्ट्र की आजादी व अंग्रेजों से लडते हुए उनके व्दारा दी गई प्राणों की आहुती के बारे में प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम के दौरान एएसआई सतिश झाल्टे, बीट जमदार वसंत चव्हाण, नवनियुक्त पुु.हे.कॉ. हिना सलीम शेख, पत्रकार मलिक शेख, सामाजिक कार्यकर्ता वहीद खान, अल-फलह फाउंडेशन के संस्थापक मोहसीन मारकाणी, सरपंच नागझिरा बालकराम चतुर, बेस्ट लाईनमैन धारणी सुनिल कास्देकर व आदिल शेख, शिक्षक आसीफ सर, रुग्णसेवक बबलू भाई ठेकेदार व तौसीफ भाई सहित विविध अधिकारी, कर्मचारी व सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले मान्यवरों का स्मृति चिन्ह,पुष्प गुच्छ व शाल-नारियल देकर सत्कार किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए फाऊंडेशने के अध्यक्ष सलमान खान, सचिव आबीद शेख सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यं ने बेहतरीन योगदान दिया.

अपने प्रस्ताविक भाषण में फाऊंडेशन के अध्यक्ष सलमान खान ने बताया कि संगठन की ओर से हर वर्ष 20 नवंबर को शहिद टिपू सुलतान की जयंती निमित्त कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. किंतु इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने से यह कार्यक्रम 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया. साथ ही 26/11 के शहीदों को कार्यक्रम के दौरान भावभीनी श्रध्दांजलि अर्पित की गई.

Back to top button