अमरावती

कोरोना काल में अभूतपूर्व सेवा करनेवालों को सम्मानित किया गया

बर्तन बाजार युवक मंडल का आयोजन

अमरावती/दि 24 – बर्तन बाजार युवक मंडल द्वारा स्थानीय राजीबाई जैन धर्मशाला मेें भव्य सत्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि जवाहर गेट प्रभाग के नगरसेवक पूर्व महापौर विक्रमादित्य विलास इंगोले, सुनीता मनोज भेल, संगीत सुरेन्द्र बुरंगे, विवेक कलोती को कोविड काल में अभूतपूर्व सेवा प्रदान करने हेतु सम्मानचिन्ह एवं मोती की माला से सम्मानित किया गया.
पूर्व नगरसेवक प्रवीण हरमकर द्वारा कोरोना मरीज एवं उनके रिश्तेदारोें को भोजन की सुविधा 4 माह तक प्रदान करने हेतु उनको भी सम्मानचिन्ह दिया गया. डॉ. चंदू भाउ सोजतिया ने कोरोना मरीजों को 11 बार प्लाज्मा दान किया. रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेद्र भुतडा विगत कई वर्षो से रक्तदान की सेवा एवं प्रेरणा प्रदान कर रहे है तथा सराफा व्यापारी एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष घोषित होने पर राजेन्द्र जी भंसाली का भी सम्मान किया गया. उसी तरह मंडल की मातृशक्ति प्रभा डाबी ओझा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में एक शिक्षिका के रूप में सेवा से निवृत्त होने पर सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया. बर्तन बाजार में एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीकिसन व्यास के बहुमूल्य सहयोग एवं कार्य प्रदान हेतु उनका भी सम्मान किया गया.
बर्तन बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीकिसन व्यास के बहूमूल्य सहयोग एवं कार्य प्रदान हेतु उनका भी सम्मान किया गया. साफसफाई कर्मी कृष्णा का भी सत्कार इस अवसर पर किया गया.
कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में विक्रमादित्य विलास इंगोले, मंडल अध्यक्ष मुकेश ओझा एवं सचिव हरि पुरवार उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन हरीश गांधी द्वारा किया गया. आभार मयूर पारेख ने माना. इस आयोजन को सफल बनाने हेतु मंडल के सभी प्रमुख लोग उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button