कोविड नियमों को भंग करने वालों पर हो कडी कार्रवाई
जिलाधीश पवनीत कौर ने प्रशासन को दिये सख्त निर्देश
अमरावती/दि.8 – इन दिनों कोविड वायरस के संक्रमण का प्रभाव लगातार बढ रहा है. साथ ही ओमिक्रॉन वेरियंट के संक्रमण के फैलने का भी खतरा बना हुआ है. जिसके मद्देनजर सरकार के निर्देश पर प्रशासन द्वारा तमाम आवश्यक उपाय किये जा रहे है. ऐसे में सभी नागरिकों का भी कर्तव्य है कि, वे कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का कडाई से पालन करे और यदि कोई व्यक्ति इन प्रतिबंधात्मक नियमों व निर्देशों का कडाई के साथ पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ सख्त व कडी कार्रवाई की जाये. इस आशय के दिशानिर्देश जिलाधीश पवनीत कौर द्वारा स्थानीय प्रशासन को दिया गया है. साथ ही जिलाधीश पवनीत कौर ने कोविड टीकाकरण की रफ्तार को बढाने के संदर्भ में भी आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये है.
बता दें कि, इस समय जिलाधीश पवनीत कौर द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लगातार समीक्षा बैठक करने के साथ ही कोविड प्रतिबंधात्मक उपायों की समीक्षा भी की जा रही है. इसके अलावा उन्होंने उपविभागीय अधिकारियों व तहसीलदारोें को भी अपने-अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधाओं को चुस्त-दुरूस्त रखते हुए टीकाकरण को गतिमान करने के निर्देश जारी किये है. इसके बाद अमरावती के एसडीओ उदयसिंह राजपूत ने विद्यालय व महाविद्यालय के प्राचार्यो की बैठक लेकर 15-18 साल के छात्रों का टीकाकरण बढाने का निर्देश दिया. वहीं अंजनगांव सुर्जी के तहसीलदार अभिजीत जगताप ने कोरोना नियंत्रण समिति की ऑनलाइन बैठक लेकर आदेश दिया. इसी तरह चिखलदरा के साथ ही सभी तहसीलों में कोरोना टीकाकरण को गति देने का निर्देश दिया है.