-
मनपा प्रशासन व जिला प्रशासन सक्रिय
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१ – देश भर में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन कर दिया गया था. चरणबद्ध देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरु की गई. इसी श्रृंखला में शहर के भी बाजार धीरे-धीरे खोल दिए गए. किंतु जिला प्रशासन व मनपा प्रशासन द्वारा कुछ शर्तो पर प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति दी थी. किंतु शहर में जैसे ही अनलॉक हुआ लोग बेफिकर होकर घूमने लगे. शासन द्वारा दिए गए आदेशो का पालन भी करना भूल गए. ऐसे में शहर में कोरोना बाधितों की संख्या तेजी से बढी, अब फिर से जिला प्रशासन व मनपा प्रशासन सक्रिय हुआ और नियमों का पालन न करने वाले दुकानदारों तथा नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरु कर दिया है.
जिलाधिकारी व सहायक आयुक्त व वैद्यकीय अधिकारी (स्वच्छता) के आदेश अनुसार बुधवार को सुबह ११ बजे पंचवटी चौक पर भोनगडे एसटीआय के मार्गदर्शन में मास्क न लगाने वाले तथा सार्वजनिक स्थल पर थूकने वाले व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले नागरिकों पर कार्रवाई की गई. जिसमें ८ नागरिकों से ३०० रुपए के हिसाब से २४०० रु. दंड वसूला गया. यह कार्रवाई स्वास्थ्य निरीक्षक सागर राजुरकर, पुलिसकर्मी चव्हाण द्वारा की गई.
उसी प्रकार सुबह १०.३० से उसी दिन राजकमल चौक, इर्विन चौक यहां पर स्वास्थ्य निरीक्षक टाक, संदीप उके, पुलिसकर्मी विजय बायलकर के पथक द्वारा नियमों का पालन न किए जाने वाले ९ नागरिकों से २७०० रुपए का दंड वसूला गया. इसी दिन नवाथे चौक से राजकमल चौक तक स्वास्थ्य निरीक्षक प्रसाद कुलकर्णी व पुलिस कर्मी नंदकिशोर साबले के पथक ने सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क न लगाने वाले व सार्वजनिक स्थल पर थूकने वाले नागरिकों पर कार्रवाई कर १८०० रुपए का दंड वसूल किया गया. मनपा व जिलाप्रशासन द्वारा एक ही दिन में की गई संयुक्त कार्रवाई में १५ हजार रुपए का दंड वसूला गया.