अमरावती

ई-चालान का भुगतान नहीं करने वालों पर होगा एफआईआर दर्ज

22 हजार 900 वाहन धारकों ने नहीं भरा जुर्माना

अमरावती/ दि.4– यातायात पुलिस विभाग की ओर से वाहन धारकों पर कार्रवाई करने के लिए अक्तूबर 2016 में ई-चालान प्रणाली शुरु की है. इसके बाद राज्य के अधिकांश जिलों में यह प्रणाली शुरु की गई. वाहनों की गति जांचने वाले कैमरे भी लगाए गए. इसी तरह रसीद बुक की बजाय पुलिस के हाथों में मशीन दी गई. इस मशीन पर वाहन के फोटो के अलावा वाहन नंबर, लाइसेंस नंबर व अन्य जानकारी डालने पर ई-चालान तैयार होता है. इसलिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करना शुरु किया. बीते जनवरी से नवंबर के दरमियान लगभग 1 करोड 24 लाख रुपयों का दंड वसूला गया है. वहीं तकरीबन 1 लाख 35 हजार 194 वाहन धारकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. अब भी 22 हजार 900 वाहन धारकों ने दंड की रकम का भुगतान नहीं किया है. ऐसे में अब इन वाहन धारकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगा और 11 दिसंबर को जिला व सत्र न्यायालय में मौजूद रहकर लोकअदालत में वाहन धारकों को दंड की रकम का भुगतान करना पडेगा.
यहां बता दे कि, वाहन पर दंड होने को लेकर भी अनेकों अनजान रहने से उनपर दंड की रकम बढती जा रही है. वहीं वसूली नहीं होने से सिरदर्द बढ गया है. जिन वाहन चालकों को नोटीस नहीं मिली है, उन्होंने यातायात पुलिस की एप पर जाकर बकाया रकम देखने और अगली कानूनी कार्रवाई टालने के लिए यह रकम तत्काल भरने का आह्वान यातायात पुलिस ने किया है. पुलिस टोक नहीं रहे है, इसिलए बेखबर ना रहे. ई-चालान भरे, यह कहने की नौबत आन पडी है.

नियमों का पालन करें
यातायात नियमों का पालन नहीं किया गया तो यातायात पुलिस कर्मी कार्रवाई करेगी. इसलिए दंडात्मक कार्रवाई से बचने के लिए नियमों का पालन जरुरी है. यातायात नियमों को तोडने पर ई-चालान से दंड वसूला जाता है. यह दंड भी यातायात शाखा में भरा जा सकता है. इसलिए वाहन पर दंड होने की नोटीस मिलते ही वह रकम तत्काल भरी जाए.
– अनिल कुरलकर,
पुलिस निरीक्षक, यातायात शाखा

यातायात शाखा के पास केवल 132 कर्मचारी
10 लाख की जनसंख्या वाले अमरावती शहर की यातायात व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए यातायात पुलिस के पास 132 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी है. यातायात विभाग के पश्चिमी विभाग के पास 75 और पूर्व विभाग के पास 50 कर्मचारी है. दोनों शाखाओं को मिलाकर केवल 7 अधिकारी है.

कोैनसे महिने कितने ई-चालान
जनवरी 11,236
फरवरी 11,463
मार्च 14,804
अप्रैल 13,000
मई 15,528
जून 14,932
जुलाई 11,508
अगस्त 11,554
सितंबर 11,925
अक्तूबर 11,597
नवंबर 07647

जिन्होंने ई-चालान का भुगतान नहीं किया है, उनको एसएमएस भेजकर चालान शुल्क भरने की सूचना दी जा रही है. ई-चालान की रकम 10 दिसंबर तक यातायात शाखा, मैसेज की लिंक खोलकर या फिर महाट्राफिक एप पर भुगतान करें.
-विक्रम साली, पुलिस उपायुक्त

ढाई करोड से अधिक बकाया
पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में नियमों को तोडने वाले 22 हजार 900 वाहन धारकों ने अब तक अनपेड ई-चालान की रकम का भुगतान नहीं किया है. यह रकम लगभग 2.50 करोड से अधिक हैं. वहीं जनवरी से नवंबर के दौरान 1 करोड 24 लाख 8 हजार 650 रुपए का दंड वसूला गया.

 

Related Articles

Back to top button