अमरावती प्रतिनिधि/दि.३० – कोरोना का संकट निरंतर बढने के बावजूद लोग नियमों की धज्जियां उडा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मास्क न पहननेवालोें के खिलाफ जिलाधीश ने कडी कार्रवाई के आदेश दिए थे. बीते दो सप्ताह तक दंडात्मक कार्रवाई करने के बावजूद लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है.
इस बात को मद्देनजर रखते हुए यातायात विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त ने आदेश जारी करते हुए बुधवार से मास्क न पहननेवालों के खिलाफ धारा १८८ के तहत कार्रवाई करने की बात कही गयी है. जिले में मास्क न पहनकर कई लोग सडकों पर खुलेआम घुमते देखे जा सकते है. जबकि अधिकांश लोग कोरोना को अभी भी मजाक समझ बैठे हैं. जिले में कोरोना १३ हजार के पार पहुंच चुका है. लोगोें को कई बार आवाहन करने के बावजूद लोग सुनने को तैयार नहीं हैं. जबकि सैंकडों लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई कर उनसे जुर्माना वसूला गया. परंतू कई लोग खुलेआम बाहर निकलकर कोरोना को दावत दे रहे हैं. ऐसे में दंडात्मक कार्रवाई करने के बाद अब यातायात विभाग ने मामले दर्ज करने की मुहिम शुरू कर दी है. मंगलवार को यातायात विभाग द्वारा घोषित किए गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि, मास्क न पहननेवालों के खिलाफ धारा १८८ के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. जिसे लेकर अब कोरोना को चुनौती देनेवालों की खैर नहीं होगी.