छठ पर्व व्रत करने वालों ने डूबते सूरज को दिया अर्घ्य
छत्र तालाब के घाट पर विधि विधान के साथ पूरी की पूजा
सार्वजनिक छठ पर्व समिति का धार्मिक उपक्रम
अमरावती- दि.31 आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन पूजा अर्चना सूर्य देवता को समर्पित की जाती है. कल रविवार को छत्री तालाब के घाट पर सार्वजनिक छठ पर्व समिति व्दारा व्रत रखने वाले महिला-पुरुषों के लिए डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की व्यवस्था की गई थी. अध्यक्ष दिनेश सिंह व समिति के सदस्यों की उपस्थिति में छठ महिया व सूर्यदेवता का विधि विधान के साथ पूजन कर 36 घंटे के व्रत की पहली विधि पूर्ण की गई.
बता दें कि, बिहार के करीब 300 से 400 परिवार अंबानगरी में निवास करते हैं. इन परिवारों में छठ पूजा का विशेष महत्व होता है. यह पूजा परिवार की महिलाएं अथवा पुरुष वर्ग संतान के स्वास्थ्य, सफलता एवं दीघार्यु की कामना करते हुए करते हैं. चार दिवसीय इस छठ पूजा पर्व में नहाय खाय खरना के बाद 36 घंटों का व्रत रखा जाता है. जिसमें पहले दिन डूबते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है. विगत 2011 से सार्वजनिक छठ पर्व समिति द्वारा छत्री तालाब परिसर के घाट पर सार्वजनिक छठ पूजा का आयोजन किया जाता है. रविवार को विविध मान्यवरों की उपस्थिति में यह पूजा- अर्चना की गई. सर्वप्रथम छठ मैया के साथ सूरज देवता की आरती की गई. उन्हें अर्ध्य चढ़ाया गया. इस अवसर पर सांसद नवनीत राणा ने हर साल की तरह इस वर्ष भी छठ पूजा पर्व में पहले ही दिन उपस्थिति दर्ज कर पूजा की संपूर्ण विधि पूर्ण की. पूजा के दौरान उपस्थित व्रती महिलाओं को भगवा तिलक लगाया गया. कार्यक्रम में सार्वजनिक छठ समिति के अध्यक्ष दिनेश सिंह, अनुज पाण्डेय, चंद्रमणी पाण्डेय, रुपेंद्र मित्र जीतेंद्र झा, संजय चौरसिया, संजय सिन्हा, विनायक श्रीवास्तव, पी. के सिन्हा, जागृति झा, दुर्गा मिश्रा, रिंकू पाण्डेय, जुगल पाण्डेय, जगदीश पाण्डेय, जुगल पाण्डेय, मनतोष पाण्डेय, ओम्साकाश पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, लल्लन पाण्डेय, राधेश्याम पाण्डेय, भूषण पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, दयानंद पाण्डेय, बैजनाथ पाण्डेय, शिवा- पाण्डेय, क्षत्रुघ्न पाण्डेय, बिपिन पाण्डेय, अजय पाण्डेय, अभिराज पाण्डेय, परमानंद पाण्डेय, चंद्रमौली पाण्डेय, नागेश्वर पाण्डेय, पुरुषोत्त पाण्डेय, देवानंद पाण्डेय, अनुग्रह पाण्डेय, गौरीशंकर पाण्डेय, वासुदेव पाण्डेय, अनंत पाण्डेय, मिथिलेश पाण्डेय, सोनू पाण्डेय, अजय पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय, कुंदन पाण्डेय, गौतम पाण्डेय, लाखनी पाण्डेय, भोला पाण्डेय, वीरमणि पाण्डेय, धनंजय पाण्डेय, विजय पाण्डेय, सुधीर पाण्डेय, उमेश पाण्डेय, प्रमोद वाण्डेय, मनीष पाण्डेय, धर्मेंद्र पाण्डेय, ओमनाथ पाण्डेय, सुधांशु पाण्डेय, अनंत पाण्डेय, हेमंत पाण्डेय, पवन पाण्डेय, विनय पाण्डेय, भागीरथ पाण्डेय, अवधेश पाण्डेय, संजय पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, भूपेंद्र पाण्डेय, उपेंद्र पाण्डेय, रोहित पाण्डेय, ब्रजभूषण पाण्डेय, संजय पाण्डेय, संजय
सिन्हा, संजय कुमार, सिद्धिकांत पाण्डेय, संजय मिश्रा, हरिहर वर्मा, रविश कुमार, राकेश मिश्रा, अजय पासवान, सोना पासवान, रंजना पाण्डेय, अभिनंदन पेंढारी, विपिन गुप्ता, संजय थोरात, त्रिदेव डेडवाल, अंजनासिंह पाण्डेय, संतोषसिंह गहरवाल, संजय पांडे, सत्यजीत राठोड, दीपक पाठक, चेतन वाटणकर, सुधा तिवारी, भावना कुदले, लक्ष्मी पाण्डेय, ज्योति चौरसिया, राजकिशोर सिंह, संगीता सिन्हा, जयेश राजा, कन्हैया मितल, जयप्रकाश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अनुराग मकवाने, मयूर जयस्वाल, बंटी पारवानी, निर्मल बजाज, आकाश पाली, प्रवीण अनासाने, युगलकिशोर पांडे व अन्य छठ पूजा समिति के सदस्यों की बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
आज उगते सूरज को अर्घ्य
छठ पूजा के अंतिम दिन आज सोमवार 31 अक्तूबर के तडके उगते सूर्य को अर्घ्य दिया गया. सूर्योदय का समय करीब 6 बजे होने की वजह से छत्री तालाब परिसर में घाट पर सूर्यदेवता की पूजा की गई.इसके बाद तालाब परिसर में व्रत रखने वाली महिलाएं व पुरुष ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने के साथ अपना-अपना व्रत खोला.