अमरावतीमहाराष्ट्र

दुर्घटनाग्रस्तों की सहायता करने वालो का हुआ सत्कार

एसपी विशाल आनंद ने सभी के प्रयासों को सराहा

अमरावती/दि.24– विगत 18 फरवरी को अमरावती से टेम्पो ट्रैवलर में सवार होकर क्रिकेट मैच खेलने हेतु यवतमाल जा रहे 23 युवक शिंगणापुर के निकट हादसे का शिकार हो गये थे. इस हादसे में 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी तथा अन्य युवक बुरी तरह से घायल हुए थे. उस समय घटनास्थल के आसपास मौजूद गई गांववासियों ने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहन में फंसे घायलों को तुरंत बाहर निकालकर उन्हें वैद्यकीय सहायता दिलवाई थी. जिसके चलते सभी घायल युवकों की जा बचाई जा सकी. इस बात के मद्दनेजर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने गत रोज दुर्घटनाग्रस्तों की सहायता करने वाले सभी लोगों को अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मानित किया और उन्हें प्रशस्तीपत्र भी प्रदान किया.

बता दें कि, शिंगणापुर में घटित सडक हादसे की जानकारी मिलते ही उमेश तलेकर व संजय साबदे (पाचोड), प्रशांत देशमुख (शिंगणापुर), ओंकारेश्वर दरेकर (शिवणी), ऋषिकेश चोपडे (कोठोडा), गजानन सानप (शिवर), मोरेश्वर पडलीकर, माधव पुनसे व आसीफ शाह (मंगरुल चव्हाला) तथा सुरज चोपकर (शिवणी) ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकालते हुए अस्पताल में भर्ती कराया था. जिसके चलते सभी घायलों की जान बचाई जा सकी. इन सभी लोगों के मानवतापूर्ण कार्य की दखल लेते हुए एसपी विशाल आनंद ने इन सभी लोगों को गत रोज अपने कार्यालय में बुलाया तथा सभी को पुष्पगुच्छ व प्रशस्तीपत्र देकर सम्मान किया गया.

नागरिकों द्वारा किसी भी सडक हादसे या अपराधिक घटना के समय पीडितों की सहायता की जानी चाहिए. इसके लिए उन्हें आगे चलकर किसी भी तरह की तकलीफ का सामना नहीं करना पडता. बल्कि उनके द्वारा की जाने वाली पहल के चलते किसी की जान बचाई जा सकती है.
– विशाल आनंद,
पुलिस अधीक्षक.

Related Articles

Back to top button