* ‘एपीएल व्हाईट’ में हुआ कार्ड रुपांतरीत
अमरावती/दि.14– सरकारी सेवा में रहने वाले कर्मचारियों तथा आयकर भरने वाले नागरिकों को अब सस्ते सरकारी राशन का लाभ नहीं मिलेगा. हालांकि इसके बावजूद अमरावती जिले में 4376 अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सरकारी राशन का लाभ लिये जाने की बात सरकार द्वारा किये गये सर्वेक्षण में उजागर हुई. सरकार की ओर से ऐसे कर्मचारियों की सूची आपूर्ति विभाग को भेजी गई है तथा डीएसओ के आदेशानुसार ऐसे सभी कर्मचारियों के अंत्योदय, प्राधान्य व किसान प्रवर्ग के राशन कार्ड अब अंत्योदय सफेद राशन कार्ड में रुपांतरीत कर दिये गये है.
बता दें कि, 1 फरवरी 2014 से राज्य में राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा अभियान पर अमल करना शुरु किया गया है. इस प्रणाली के तहत अंत्योदय राशन कार्ड धारक परिवारों को प्रतिमाह प्रति कार्ड 33 किलो राशन तथा प्राधान्य कुटुंब लाभार्थियों को प्रतिमाह प्रतिव्यक्ति 5 किलो राशन सस्ती दरों पर दिया जाता है. यह लाभ सरकारी व अर्धसरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों तथा आयकरदाता नागरिकों को नहीं मिलता. लेकिन इसके बावजूद भी कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों ने इस नियम की अनदेखी करते हुए सस्ते सरकारी अनाज का लाभ लिया है. ऐसे कर्मचारियों की सूची सरकार द्वारा आपूर्ति विभाग को दी गई है. जिसके बाद ऐसे लोगों को मिल रहे नि:शुल्क व सस्ते सरकारी राशन का लाभ देना बंद कर दिया गया है.
* किस गुट के थे कितने लाभार्थी?
सरकारी नौकरीपेशा व आयकरदाता रहने वाले 4376 राशन कार्ड धारकों को सरकारी राशन की आपूर्ति बंद कर दी गई है. जिनमें अंत्योदय के 672, प्राधान्य गुट में 2576 व किसान गुट के 1048 लाभार्थी थी. इन सभी लोगों को अब सफेद राशन कार्ड दिया गया है.
* यदि कोई भी लाभार्थी सस्ते व नि:शुल्क सरकारी राशन हेतु अपात्र है, तो उन्होंने खुद ही सरकारी राशन का लाभ लेना बंद कर देना चाहिए. अन्यथा अब ऐसे लाभार्थियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
– निनाद लांडे,
जिला आपूर्ति अधिकारी.
* किस तहसील में कितने अपात्र लाभार्थी?
अचलपुर 360
अमरावती 233
अमरावती शहर 1285
अंजनगांव 269
भातकुली 189
चांदूर बाजार 243
चिखलदरा 202
धारणी 220
दर्यापुर 404
धामणगांव रेल्वे 155
तिवसा 122
मोर्शी 841
नांदगांव खंडे. 150