अमरावती

शानदार खेल प्रदर्शन करनेवालों का विधायक खोडके के हाथों सत्कार

कौशल्य शरीर व बुध्दि की एकाग्रता के बल पर ही विजेता पद साकार करना संभव

* विधायक सुलभा खोडके का प्रतिपादन
अमरावती / दि. 27– कठोर परिश्रम के बल पर स्पर्धा में शामिल हए खिलाडियों ने उत्तम कामगिरी से अपने शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे है. एकाग्रता व प्रभावी क्षमता के कारण विजेता पद साकार करना संभव है. ऐसा प्रतिपादन विधायक सुलभाताई खोडके ने किया.
रविवार को महाराष्ट्र संलग्नित अमरावती डिस्ट्रक्ट खेलो मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन और श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के सहयोग से डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाउसाहेब देशमुख की 125 वीं जयंती महोत्सव निमित्त राज्यस्तरीय दुसरी खेलो मास्टर्स क्रीडा स्पर्धा 2023 आयोजित की गई. इस अवसर पर वे बोल रही थी. इस स्पर्धा में 30 से 100 वर्ष विविध उम्रगुट के पुरूष व महिलाओं के लिए विविध क्रीडा स्पर्धा के श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय, विभागीय क्रीडा संकुल, अमरावती श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल की भव्य मैदान पर आयोजित इस स्पर्धा में संपूर्ण राज्यभर से 650 स्पर्धकों ने भाग लिया. 30 से 100 वर्ष विविध उम्रगुट के पुरूष व महिलाओं के लिए विविध क्रीडा स्पर्धा का आयोजन किया गया है. इसमें कुश्ती, रायफल शूटिंग, हॉकी, फुटबॉल, शूटिंग बॉल, खो- खो, टेबल, टेनिस, जलतरण, कबड्डी , मैदानी स्पर्धा, बॅडमिंटन, व्हालीबॉल, बास्केटबॉल, आर्चरी, नेटबाल आदि खेलों का समावेश है. सर्वप्रथम अतिथि ने कृषि, शिक्षा व सहकार महर्षी डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाउसाहेब देशमुख व डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन-वंदन- माल्यार्पण करने के बाद इस स्पर्धा की शुरूआत हुई.

कार्यक्रम में मंच पर श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख की सहचारिणी निर्मलाताई देशमुख, विधायक सुलभाताई खोडके, दिलीप बाबू इंगोले, दिलीप कडू, ललित चौधरी, क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय के उपसंचालक- विजय संतान, साहेबराव वानखडे, प्राचार्या डॉ. अंजली ठाकरे, अजय आलशी, उपाध्यक्ष  नितीन चवाले, महेश अलोने आदि उपस्थित थे.
इस अवसर पर आयोजन समिति की ओर से विधायक सुलभाताई खोडके का सत्कार किया गया. इस दौरान बाबू दाजी सावर्डीकर, यशवंत इसरानी का सम्मान किया गया. महाराष्ट्र खेलो मास्टर 2023 कुश्ती का खिताब जीतनेवाले समीर देशमुख को गदा प्रदान की गई. उसी प्रकार सुत्रसेन भीतकर ने 100 मीटर दौड व उंची उडान में सुवर्णपदक तथा 200 मीटर दौड इसमें रजत पदक प्राप्त करने के संबंध मेंं उनका भी निर्मला देशमुख के हाथों सम्मान किया गया. इस स्पर्धा दौरान पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, भाउ बेलसरे, हरिहर मिश्रा, उत्तमसिंग ठाकुर, वकील अहमद, सुरेश निर्मल, सुशील सुर्वे, राजाभाउ आसरकर, जयकिरण गावंडे, राजश्री पाटील को भी उनके क्रीडा क्षेत्र ेेंमें योगदान संबंध मेें आयोजको की ओर से सत्कार किया गया.

इस अवसर पर क्षितिज ठाकुर, अमन चौधरी, सुनील हामद, संदेशकुमार गिरी, डॉ. गुरूपाल सिंग सेठी, संतोष अरोरा, संदीप इंगोले, विजय भनग, विजय मानकर, डॉ. मंगेश व्यवहारे, दिनेश देशमुख, अजय केवाले, नरेंद्र बोबडे, वैशाली बनारसे, स्वाती बालापुरे, प्रा. डॉ. अजय तीरथक, दिनेश देशमुख, शिवदत्त ढवले, जमील अहमद, नंदकिशोर बोबडे, दिनेश म्हाला, संतोष अरोरा, अजय आलशी, प्रा. डॉ. सुभाष गावंडे, आशीष धर्माले रितेश खुलसाम, प्रा. डॉ. चेतक शेंंडे, प्रा. मधुकर बनारसे, गणेश विश्वकर्मा, नीलेश जाधव आदि सहित खिलाडी स्पर्धक, क्रीडा प्रशिक्षक, पालक, क्रीडा रसिक, आमंत्रित सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. नितीन चवाले ने किया आभार संदीप इंगोले ने माना.

Related Articles

Back to top button