
अमरावती /दि.3- कल तक हमे ‘50 खोके’ कहकर चिढाने वाले लोग अब खुद हमारी सरकार में आकर ‘एकदम ओके’ हो गए है. इस आशय के शब्दों मेें राकांपा नेताओं पर निशाना साधते हुए पूर्व राज्यमंत्री व विधायक बच्चू कडू ने कहा कि, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बेहतरीन नियोजन वाले विकास का अजित पवार पर इतना अधिक प्रभाव पडा कि, अजित पवार अब शिंदे-फडणवीस सरकार के प्यार में पड गए और अपने समर्थक विधायक के साथ सरकार में शामिल भी हो गए.
इस प्रतिपादन के साथ विधायक बच्चू कडू ने यह भी कहा कि, जो हुआ अच्छा हुआ और हमारी सरकार ने अजित पवार सहित सभी का स्वागत है और अब हम सब साथ मिलकर विकास की राजनीति करेंगे.