अमरावती

बिजली चुराने वालों की खैर नहीं

महावितरण ने छेडा अभियान

* पुलिस थानों में शिकायत, 9 माह में 1682 ग्राहकों ने चुराई बिजली
* 872 ग्राहकों से वसूले 2.31 करोड रुपए
अमरावती/दि.16 – बिजली चोरी रोकने के लिए महावितरण ने विशेष अभियान छेडा है. 1 अप्रैल से 31 दिसंबर 2022 इस 9 माह की समयावधि में 179 लोगों ने आकडे डालकर और 1682 ग्राहकों ने बिजली मिटर में छेडखानी कर करोडों रुपए की बिजली चुराने का मामला उजागर हुआ है. इसके साथ ही 86 ग्राहकों द्बारा बिजली का दुरुपयोग किया. ऐसा महावितरण का कहना है. महावितरण ने 872 ग्राहकों से 2 करोड 31 लाख 36 हजार रुपए वसूल किए है. बिजली चोरी करने वाले के खिलाफ विभिन्न पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई जा रही है.
महावितरण द्बारा बिजली ग्राहकों को लगातार बिजली आपूर्ति व महावितरण से संबंधित अन्य सुविधाएं उचित तरीके से आपूर्ति करने का प्रयास किया जा रहा है. परंतु बिजली चोरी की घटना के कारण बिजली हानी का झटका महावितरण को बर्दाश्त करना पडता है. इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए महावितरण के सुरक्षा व अमल विभाग द्बारा लगातार कार्रवाई का अभियान चलाया जाता है. जिले में पिछले 9 माह में चलाए गए अभियान में 86 ग्राहकों ने बिजली कनेक्शन जिस उद्देश्य को लिया था, उसका दुरुपयोग करते हुए पाए गए. उसके कारण 11.89 लाख रुपए का नुकसान हुआ और 13 ग्राहकों से 1.50 लाख रुपए वसूल किए. 179 ग्राहकों ने आकडे डालकर बिजली चुराई. जिससे 19 लाख 36 हजार रुपए का नुकसान हुआ. 40 ग्राहकों से 4 लाख 30 हजार रुपए वसूल किए. 1682 ग्राहकों ने मिटर में छेडछाड कर बिजली चुराई. इसमें 4 करोड 64 लाख रुपए का नुकसान हुआ. 872 ग्राहकों से 2 करोड 31 लाख 36 हजार रुपए वसूल किए जाने की जानकारी महावितरण ने दी है. पिछले 9 माह में महावितरण ने 1947 ग्राहकों पर दंडात्मक कार्रवाई की है. इसमें कुछ ग्राहकों से जुर्माना भी वसूल किया गया और 3 ग्राहकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

* महावितरण को 5 करोड का चुना
महावितरण ने बिजली चोरी के मामले उजागर किए. जिसमें 86 लोगों ने बिजली का दुरुपयोग कर 11.89 लाख रुपए का नुकसान किया. 179 ग्राहकों ने आकडे डालकर 19 लाख 36 हजार रुपए की बिजली चुराई और 1682 ग्राहकों ने मिटर में छेडछाड कर 4 करोड 64 लाख ऐसे कुल 4 करोड 95 लाख 25 हजार रुपए का चुना महावितरण को लगाया है. जबकि 2 करोड 58 लाख 9 हजार रुपए का जुर्माना वसूल करना बाकी है.

* 2 करोड से अधिक वसूल
महावितरण को 4 करोड 95 लाख 25 हजार रुपए कीमत की बिजली चोरी कर चूना लगाया गया. इसमें से 2 करोड 37 लाख 16 हजार रुपए वसूल किए गए.

* एफआईआर भी दर्ज की जा रही
महावितरण की ओर से ग्राहकों को अविरत बिजली आपूर्ति की जाती है. परंतु बिजली चोरी की घटनाओं के कारण महावितरण को बडे पैमाने में नुकसान होता है. 1 अप्रैल से 31 दिसंबर 2022 इन 9 माह में कोई विभिन्न घटनाओं में महावितरण ने 4 करोड 95 लाख 25 हजार रुपए बिजली चोरी का मामला उजागर किया. संबंधित ग्राहकों पर जुर्माना ठोकने की कार्रवाई की गई और 3 ग्राहकों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई.
– दिलीप खानंदे, अधीक्षक अभियंता महावितरण

Related Articles

Back to top button