अमरावती

आकडे डालकर बिजली चुरानेवालों ने महावितरण के नाक में किया दम

4 के खिलाफ अपराध दर्ज, हजारों रूपयों की बिजली चुराई

अमरावती/ दि. 30- शहर के भाजीबाजार बिजली वितरण केन्द्र के क्षेत्र में बडे पैमाने में बिजली चोरी की जा रही है. कार्रवाई के बाद भी बिजली चुराने की घटनाएं बढती ही जा रही है. उस पर अंकुश लगाने में महावितरण सफल नहीं हो पाया. आकडे डालकर चार लोगों ने अवैध तरीके से हजारों रूपए कीमत की चुरा ली. ऐसा मामला फिर उजागर हुआ. महावितरण के अधिकारी की शिकायत पर चारों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.
इमामनगर में रहनेवाले सलीम खान बाबा खान (42) के घर बिजली आपूर्ति की जांच करने के लिए अधिकारी अपने दल के साथ गए थे. उस समय बिजली के जिंदा तारों पर आकडे डालकर बिजली चुराते हुए दिखाई दिया. सलीम खान ने 50 हजार 220 रूपए कीमत की 1 हजार 944 युनिट बिजली अवैध तरीके से चुराई. इसी तरीके से उस्माननगर में भी 11 हजार 900 रूपए कीमत की 828 युनिट बिजली चोरी पकडी. इसी तरह सिध्दार्थ नगर परिसर में दिलीप वासुदेव इंगले (45) के घर की जांच की गई. इंगले ने भी आकडे डालकर 8 हजार 90 रूपए कीमत की 497 युनिट बिजली चुराई. रमाबाई आंबेडकर नगर में विनोद गणेश आठवले (32) आकडे डालकर बिजली चुराते हुए पकडा गया. भाजीबाजार वितरण केन्द्र के सहायक अभियंता सौरभ संजय बारब्दे की शिकायत पर पुलिस ने चारों के खिलाफ बिजली चोरी करने की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.

Related Articles

Back to top button