अमरावतीमहाराष्ट्र

वलगांव की बंद जिनिंग फैक्टरी से इलेक्ट्रीक मोटर व साहित्य चुराने वाले धरे गये

2.40 लाख रुपए का माल जब्त, क्राइम ब्रांच यूनिट-1 की कार्रवाई

अमरावती /दि.21– वलगांव थाना क्षेत्र की बंद जिनिंग फैक्टरी से इलेक्ट्रीक मोटर और लोहे का सामान चुराने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर उसके पास से दो मालवाहक वाहन सहित कुल 2 लाख 40 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है. पकडे गये आरोपियों के नाम वलंगांव निवासी शिवम भाउराव उताने (28), अमरावती के बिसमिल्लानगर निवासी नुर शहा मोहम्मद शहा (44), लालखडी निवासी शेख अकील शेख लाल (50) है. जबकि वलगांव निवासी शरीफ खान उर्फ गुड्डू अजीज खान फरार बताया जाता है.
जानकारी के मुताबिक 17 मार्च को वलगांव थाने में शिराला ग्राम निवासी धनराज कृष्णराव जुमले ने दर्ज की शिकायत में बताया था कि, शिराला के रेचा व जिनिंग से किसी ने 1 लाख 80 हजार रुपए का माल चुरा लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी. इस प्रकरण में क्राइम ब्रांच यूनिट-1 के निरीक्षक गोरखनाथ जाधव के दल ने भी घटनास्थल पर भेंट देकर वहां का जायजा किया था. यह जिनिंग फैक्टरी पिछले काफी दिनों से बंद पडी है. इस कारण शिकायतकर्ता से घटनाबाबत काफी बारिकी से पूछताछ की गई. चोरी हुआ माल चारपहिया वाहन से ले जाया जा सकता है, ऐसा कहने पर क्राइम ब्रांच के दल ने उस दिशा में जांच शुरु की. तब पुलिस को जानकारी मिली कि, तडके 4 से 5 दफा पीले रंग का लोडिंग ऑटो घटनास्थल के पास से गया है. इस जानकारी के आधार पर 50 से 60 सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पता चला कि, यह माल वाहक वाहन लालखडी परिसर के है और वलगांव का पुलिस रिकॉर्ड पर रहा कुख्यात शुभम उताने यह पिछले कुछ दिनों से लालखडी परिसर में आ रहा था. इस जानकारी के आधार पर 20 मार्च को शुभम उताने को वलगांव से कब्जे में लिया गया और उससे पूछताछ की गई, तब उसने वलगांव की जिनिंग फैक्टरी से 6 से 7 दफा अपने साथी से शरीफ खान उर्फ गुड्डू अजीज खान के साथ लोहा और मशीन चुराने की जानकारी दी. चोरी की इस माल को लाने के लिए लालखडी निवासी नूर शहा मोहम्मद शहा और शेख अकील शेख लाल के लोडिंग ऑटो का इस्तेमाल किया. इन चारों आरोपियों में से शरीफ खान फरार है. जबकि तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 8 इलेक्ट्रीक मोटर और दो बजाज मेक्सिमा लोडिंग ऑटो सहित कुल 2 लाख 40 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है.
यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच के सहायक आयुक्त शिवाजीराव बचाटे, गाडगे नगर विभाग के अरुण पाटिल के मार्गदर्शन में निरीक्षक गोरखनाथ जाधव, सहायक निरीक्षक मनीष वाकोडे, उपनिरीक्षक प्रकाश झोपाटे, जमादार सतीश देशमुख, फिरोज खान, सचिन बहाले, जवान अलीमउद्दीन खतीम, पुलिस नाइक विकास गुडधे, सचिन भोयर, सूरज चव्हाण, निखिल गेडाम, चालक अशोक खंगार, किशोर खेंगरे, साइबर थाने के सहायक निरीक्षक अनिकेत कासार, जवान निखिल माहोरे के दल ने किया.

Back to top button