अमरावतीमहाराष्ट्र

सराफा व्यापारी की बैग उडानेवाले पुलिस के रडार पर

सुपर एक्सप्रेस हाईवे के कैमरे बंद, स्थानीय स्तर पर जांच शुरुa

अमरावती/दि.13– यशोदा नगर के बांगरे और बडनेरा के डुमरे नामक सराफा व्यापारी के सोने के आभूषण की बैग उडाने के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिले है. लेकिन सुपर एक्सप्रेस हाईवे के कैमरे बंद रहने से पुलिस ग्राऊंड लेवल पर जांच कर रही है. जल्द ही लूटेरे पुलिस के जाल में फंसेगे ऐसा सूत्रों का कहना है.
महादेवखोरी निवासी जितेंद्र बांगरे ने सोमवार को सुबह अपनी दुकान खोली और सोने से आभूषण से भरी बैग दुकान में रख बाजू के दुकानदार के साथ बातचीत कर रहे थे तब अज्ञात चोर ने दुकान में रखी वह बैग उडा ली. पश्चात उसी दिन रात 7.30 बजे के दौरान बडनेरा के झंझाडपुरा निवासी विश्वजीत डुमरे नामक सराफा व्यापारी की वाहन की डिक्की से 17 लाख रुपए के सोने के आभूषण से भरी बैग उडा ली गई थी. यह दोनों घटना एक ही दिन घटित होने के कारण पुलिस यंत्रणा में हडकंप मच गया और उन्होंने दोनों घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज का जायजा किया तब दोनों घटना के लूटेरे एक ही रहने की बात स्पष्ट हुई. लूटेरो ने सुबह यशोदा नगर से बैग उडाई पश्चात एक्सप्रेस हाईवे से बडनेरा गए और पूरा दिन बडनेरा में ही रुके. पश्चात उन्होंने नईबस्ती के शिवाजी चौक के पास स्थित मनपा मार्केट से विश्वजीत डुमरे नामक सराफा व्यापारी की बैग उडाई और वे सुपर एक्सप्रेस हाईवे की दिशा से भाग गए. पुलिस को लूटेरों से फुटेज मिले, लेकिन सुपर एक्सप्रेस हाईवे के सीसीटीवी कैमरे बंद रहने से लूटेरे किस दिशा में गए इस बाबत कोई जानकारी नहीं मिली है. इस कारण पुलिस ने लगातार दो दिन यशोदा नगर और बडनेरा के 200 से 300 सीसीटीवी फुटेज खंगाले है. पुलिस लूटेरों तक पहुंच गई है. इस कारण जल्द बैग उडानेवाले पुलिस के हत्थे चढेगे ऐसी जानकारी सूत्रों ने दी.

Related Articles

Back to top button