अमरावतीमहाराष्ट्र

गोवंश तस्कर समझकर किसान को पुलिस स्टेशन ले जानेवाले धरे गए

वलगांव थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती /दि. 27– खेत में बैलों के साथ जा रहे एक किसान को दो युवकों ने रोक लिया और उस पर पशु तस्करी का आरोप लगाया. इतना ही नहीं, दोनों ने किसानों की पिटाई भी की ओर उसे बैलों की जोडी के साथ वलगांव पुलिस थाने ले गए. हालांकि बुजुर्ग महिला की शिकायत के आधार पर वलगांव पुलिस स्टेशन में दोनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में आरोपियों के नाम चेतन भांबुरकर (24, समता नगर, वलगांव) और एक अज्ञात युवक है. शिकायतकर्ता का नाम शेख जाकिर हुसैन शेख शाहिद (45, अमला रोड, वलगांव) बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक शेख जाकिर एक किसान है और उनके पास कृषि कार्य के लिए एक जोडी बैल है. 25 दिसंबर की दोपहर शेख जाकिर एक जोडी बैलों के साथ पैदल खेतों में काम करने जा रहा था, तब चेतन भांबुरकर एक अन्य अज्ञात युवक के साथ दुपहिया वाहन पर वहां पहुंचा. चेतन ने शेख जाकिर को पीटते हुए कहा कि, तुम बैल को लेकर कहां जा रहे हो? उन पर मवेशी तस्करी का भी आरोप लगाया गया और उन्हें जबरन वलगांव पुलिस स्टेशन ले जाया गया. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि, शेख जाकिर के पास एक पुरानी बैलगाडी थी और वह कृषि कार्य के लिए बैलों का इस्तेमाल कर रहा था. इसलिए शेख जाकिर ने वलगांव पुलिस स्टेशन में चेतन भांबुरकर और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उसके बाद पुलिस ने आरोपी चेतन भांबूरकर सहित दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

Back to top button