महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को दें फांसी
कोलकाता व बदलापुर की घटनाओं को लेकर फुटा महिलाओं का गुस्सा
* विभिन्न संगठनों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर उठाई मांग, सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.22 – महाराष्ट्र सहित देश के विभिन्न स्थानों से सामने आ रही महिला अत्याचारों की घटनाओं को लेकर संतप्त होते हुए आज विभिन्न संगठनों ने जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर तीव्र धरना प्रदर्शन किया तथा छोटी बच्चियों, युवतियों व महिलाओं के साथ अन्याय अत्याचार व दुराचार करने वाले नराधमों को तुरंत ही दिये जाने की मांग का ज्ञापन देश के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम जिलाधीश को सौंपा गया. साथ ही ऐसी घटनाओं को लेकर तीव्र संताप भी व्यक्त किया गया.
* महिला कांग्रेस ने राज्य सरकार को लेकर जतायी नाराजी
महिला कांग्रेस की शहराध्यक्ष जयश्री वानखडे के नेतृत्व में आज कांग्रेस की महिला पदाधिकारियों द्वारा जिलाधीश को ज्ञापन सौंपते हुए कोलकाता व बदलापुर सहित अकोला जिले की घटनाओं का तीव्र निषेध किया गया. साथ ही कहा गया कि, ऐसी घटनाओं के चलते शालेय छात्राओं, युवतियों व महिलाओं में भय का वातावरण है. अत: सभी मामलों की निष्पक्ष जांच करते हुए आरोपियों को कडी से कडी सजा दिये जाने की जरुरत है. साथ ही कांगे्रस की महिला शहराध्यक्ष जयश्री वानखडे ने बदलापुर मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी करने हेतु विशेष सरकारी वकील के तौर पर की गई. एड. उज्वल निकम की नियुक्ति को भी रद्द करने की मांग उठाई. क्योंकि बदलापुर स्थित स्कूल भाजपा के एक पदाधिकारी द्वारा संचालित है और एड. उज्वल निकम भी लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रह चुके है.
* युवक कांग्रेस ने भी किया निषेध
इसके साथ ही युवक कांग्रेस के शहराध्यक्ष नीलेश गुहे के नेतृत्व में कांग्रेस के युवा पदाधिकारियों ने जिलाधीश सौरभ कटियार को ज्ञापन सौंपते हुए कोलकाता, बदलापुर व अकोला की घटनाओं का निषेध करने के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर त्वरित कार्रवाई किये जाने की मांग उठाई. इस समय सौंपे गये ज्ञापन में पुलिस गश्त बढाने, स्वसरक्षण कार्यशाला आयोजित करने, प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, हेल्पलाइन तथा त्वरित प्रतिसाद संघ गठित करने की मांग उठाई गई. ज्ञापन सौंपते समय जिला ग्रामीण अध्यक्ष पंकज मोरे, जिला उपाध्यक्ष नितिन काले सहित आदित्य पाटिल, सुमित मानकर, रोहित चिमोटे, देवेंद्र पवार, वैभव देशमुख, शुभम बांबल, सुरज खैरे, स्वप्निल साव, पंकज मांडले, प्रशांत यावले, अमन पाथरे, रोशन मडावी, अमित गुडधे, समीर मदारी व अंकित गोसावी आदि उपस्थित थे.
* राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस ने भी सौंपा ज्ञापन
राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष वर्षा भटकर के नेतृत्व में आज राकांपा की कई महिला पदाधिकारियों ने अकोला व बदलापुर सहित कोलकाता की घटनाओं का निषेध करते हुए राज्य में महिलाओं के लिए असुरक्षित माहौल रहने की बात कही. साथ ही महिला अत्याचारों से संबंधित मामलों को रोक पाने में नाकाम रहने वाली राज्य सरकार का निषेध भी किया गया. इस समय जिलाधीश को सौंपे गये ज्ञापन में राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस द्वारा दोषियों के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई किये जाने की मांग उठाई गई. ज्ञापन सौंपते समय राकांपा महिला कांग्रेस की शहर जिलाध्यक्ष वर्षा भटकर, कार्याध्यक्ष दिव्या सिसोदे, झोन अध्यक्ष शिरिन खान, वर्षाताई गतफणे, शीतल तिडके, साक्षी सगने, छाया देशमुख, मधुरी काटसरपे, वंदना बोबडे आदि महिलाएं व युवतियां उपस्थित थी.
* लुंंबिनी संस्था ने नराधमों के लिए मांगी फांसी
लुंंबिनी मागासवर्गीय बहुउद्देशीय संस्था की अगुवाई में आज नारी शक्ति महिला मंडल व बहुउद्देशीय संस्था, तथागता फाउंडेशन, मुस्लिम महिला मंडल, विश्वजा बहुउद्देशीय संस्था तथा प्रज्ञाज्योति महिला मंडल की महिला पदाधिकारियों व सदस्यों ने भी जिलाधीश को ज्ञापन सौंपते हुए कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुराचार कर उसकी हत्या करने वाले आरोपी सहित बदलापुर में दो शालेय छात्राओं के साथ यौन दुराचार करने वाले आरोपी को फांसी को सजा दिये जाने की मांग उठाई. साथ ही ऐसी घटनाओं की कडे शब्दों में नींदा की. ज्ञापन सौंपते समय कल्पना नाईक, पूनम मेश्राम, भारती गुडधे, मिराज खान, शबनम फिरदोस, रेहाता खान, सरिता नागदीवे, संध्या हटकर, पिंकी मोटघरे, वनमाला वानखडे, उषा उईके, सविता भगत, प्रतिभा भोगे, वर्षा आसोडे, प्रिया मेश्राम, माधुरी अंभोरे, समिक्षा शेंडे, आराध्या अंभोरे आदि महिलाएं व युवतियां उपस्थित थी.