अमरावतीमुख्य समाचार

जो खुद सीएम पद के इच्छूक, वे दूसरे को कुर्सी कैसे देंगे

सांसद नवनीत राणा ने उद्धव के बयान पर कसा तंज

* उद्धव ने किसी महिला को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही
अमरावती/दि.1 – राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी द्बारा आयोजित शिवशक्ति, भीमशक्ति व लहुशक्ति सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि, वे राज्य के मुख्यमंत्री पद पर किसी महिला को आसीन देखना चाहते है और राज्य को पहली महिला मुख्यमंत्री देना चाहते है. पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की इस घोषणा का जहां एकतरफ हर ओर स्वागत हो रहा है. वहीं दूसरी ओर सांसद नवनीत राणा ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि, जो लोग खुद मुख्यमंत्री पद की कुर्सी पर नजरें गडाए बैठे है, वे किसी और को मुख्यमंत्री पद देने की बात कर रहे है. यह अपने आप में हास्यास्पद है. लेकिन यदि उद्धव ठाकरे वाकई अपने कथन को हकीकत में साकार करते है, तो एक महिला होने के नाते मुझे इसका निश्चित तौर पर अभिमान रहेगा.
उल्लेखनीय है कि, सांसद नवनीत राणा व ठाकरे गुट के बीच विगत लंबे समय तक तनातनी चल रही है और नवनीत राणा द्बारा ठाकरे गुट के खिलाफ हमलावर होने का एक भी मौका नहीं छोडा जाता. इसी के तहत पहली महिला मुख्यमंत्री को लेकर उद्धव ठाकरे द्बारा दिये गये बयान के संदर्भ में प्रतिक्रिया देते हुए सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, जिन्हें खुद मुख्यमंत्री बनने का बडा शौक है. वे किसी और को मुख्यमंत्री बनाने की बात कैसे कह सकते है. इसका सीधा मतलब है कि, उद्धव ठाकरे की कथनी और करनी में फर्क है. लेकिन यदि कोई महिला महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री बनती है, तो हमे निश्चित तौर पर इसका अभिमान रहेगा. क्योंकि महिलाएं अपने आप में काफी टैंलेंटेड होती है और हमारे अमरावती जिले से ही प्रतिभाताई पाटील के रुप में देश को पहली महिला राष्ट्रपति भी मिली है. जिसका हमे अभिमान है. सांसद नवनीत राणा ने यह भी कहा कि, वैसे तो वे उद्धव ठाकरे के बयान को गंभीरता से नहीं लेती. लेकिन यदि आगे चलकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर कोई महिला विराजमान होती है, तो यह अपने आप में काफी अभिमानास्पद बात रहेंगी.

Related Articles

Back to top button