स्व. सुरेश डबीर के विचार, कार्य प्रेरणादायी : पूर्व राज्यमंत्री वसुधाताई देशमुख
अन्न तकनीकीज्ञान महाविद्यालय पाला में श्रद्धांजलि कार्यक्रम
अमरावती/दि.31 – व्यवस्थापन समिति के ज्येष्ठ सदस्य सुरेश डबीर एक स्पष्ट वक्ता, दयालु एवं दूरदृष्टि व्यक्तित्व व कार्यकुशल थे. आज वे अपने बीच नहीं हैं, फिर भी नहीं रहे फिर भी उन्होंने दिए विचार और दूरदृष्टि यह अपने लिए प्रेरणादायी रहेगी, ऐसे विचार श्रमसाफल्य फाऊंडेशन व पीपल्स वेलफेअर सोसाइटी की अध्यक्षा पूर्व राज्यमंत्री वसुधाताई देशमुख ने व्यक्त किये.
श्रमसाफल्य फाऊंडेशन अंतर्गत व डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला संलग्नित अन्न तकनीकी ज्ञान महाविद्यालय पाला व्यवस्थापन समिति के ज्येष्ठ सदस्य व मार्गदर्शक स्व. सुरेशराव डबीर का वृद्धावस्था के चलते गुरुवार 27 जनवरी को निधन हो गया. इस निमित्त महाविद्यालय पाला में 28 जनवरी को श्रद्धांजलि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस समय सभा की अध्यक्ष के रुप में पूर्व राज्यमंत्री वसुधाताई देशमुख उपस्थितों को संबोधित कर रही थी. आयोजित सभा में पीपल्स वेलफेअर सोसाइटी के सहसचिव प्रकाश वानखडे, महाविद्यालय पाला के प्राचार्य एस.आर. माणिक, वसुधाताई देशमुख कृषि महाविद्यालय बोडणा के प्राचार्य डॉ. संजय देशमुख, उप प्राचार्य डॉ.वैशाली देशमुख,प्रा.उदय देशमुख आदि मान्यवर उपस्थित थे. श्रद्धांजलि पर कार्यक्रम की शुरुआत व्यवस्थापन समिति सदस्य स्व. सुरेशराव डबीर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई. इस समय उन्हें सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
अन्न तकनीकी ज्ञान महाविद्यालय की स्थापना से स्व. डबीर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. स्थानीय व्यवस्थापन समिति की प्रत्येक सभा में उन्होंने उपस्थित रहकर समय-समय पर उचित निर्णय लेने सक्रिय सहभाग किया. उनके निधन से हमने सक्रिय ज्येष्ठ सभासद को खो दिया है. इसलिए व्यवस्थापन सत्ति के सभी सदस्य व महाविद्यालय के सभी कर्मचारियों की ओर से, महाविद्यालय पाला के प्राचार्य एस.आर. माणिक ने शोक संवेदना व्यक्त की.
इस समय सभा में डॉ.रुपाली देशमुख,डॉ.दीपाली गायकवाड़, प्रा. हितेश गावंडे,प्रा.राहुल पावशे,प्रा.सुप्रिया कांबले,प्रा.योगिता सव्वालाखे, प्रा. वैभवी कावरे, प्रा. मुक्ता देशमुख सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.