अमरावतीमहाराष्ट्र

संजय शिरभाते के जन्मदिन निमित्त अभिष्टचिंतन

अमरावती/दि.27-शहर के महालक्ष्मी नगर परिसर निवासी माहुली जहागीर के कनिष्ठ महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राध्यापक व प्राचार्य संजय शिरभाते का जन्मदिन हालही में डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडली की ओर से मनाया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कासट मित्र परिवार ने अभिष्टचिंतन कर शॉल व पुस्तक प्रदान कर संजय शिरभाते का सत्कार किया. इस अवसर पर हभप नामदेव गव्हाले महाराज, डॉ. राजू डांगे, सुभाष सिंहे, आदि उपस्थित थे.

Back to top button