प्रोडक्ट बेचने के नाम पर खाते से हजारों उड़ाए
अमरावती/दि.8- श्यामनगर के राजेश पांडुरंग कराले से गत मार्च से लेकर अब तक बड़ी साइबर धोखाधड़ी हो गई. उनसे प्रोडक्ट बेचने के नाम पर हजारों रुपए खाते में जमा करवाए गए और ठगी की गई. अपने साथ धोखा होने का राजेश कराले को तीन माह बाद एहसास हुआ और उन्होंने फ्रेजरपुरा थाने मेंं मोबाइल नंबर के साथ अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध शिकायत की है. पुलिस ने दफा 419, 420 और सूचना तकनीकी अधिनियम की धारा 66 ड के तहत अपराध दर्ज किया है.
इन दिनों साइबर ठगी रोज की बात हो गई है. दर्जनों लोगों से ठगी हो रही है. कराले के साथ ऐसा हुआ कि उन्हें फोन नंबर 9970976690 से वॉट्सएप मैसेज आया. 24 मार्च को उन्हें ऑनलाईन मार्केटिंग के बारे में बताया गया और उत्पाद बेचने पर भरपूर कमीशन देने का प्रलोभन देकर विविध खातों में उत्पाद के लिए पैसे जमा कराने कहा गया. राजेश ने पहले 5920 बाद में 8 हजार, बाद में 23866 और एक बार 37786 इस तरह हजारों रुपए का भुगतान बताए गए खातों में ट्रांसफर कर दिया. किन्तु उन्हें कोई उत्पाद नहीं मिला. जब किसी तरह संपर्क किया तो पैसे लौटाये जाने का झांसा दिया गया. तीन माह बाद भी पैसे न आने पर राजेश ने पुलिस स्टेशन की राह ली.