घरकुल के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पर जमा हुए हजारों
वंचितच बहुजन आघाडी की ने की प्रशासन से मांग
अमरावती/दि 1-अमरावती शहर के भीतर रहने वाले अर्थिक दुर्बल, गरीब, बेघर, किराएदार व जरुरतमंदों को घर बनाने के लिए सरकारी जमीन का वितरण करने की मांग को लेकर मंगलवार को वंचित बहुजन आघाड़ी ने भव्य मोर्चा निकाला.
मंगलवार की सुबह 11 बजे स्थानीय डॉ.बाबासाहब आंबेडकर चौक से बाबासाहब का अभिवादन कर मोर्चे की शक्ल में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में पहुंचे हजारों की तादाद में शामील नागरिकों ने प्रशासन के सामने मांग रखी कि महाराष्ट्र राज्य में ग्रामीण क्षेत्र मेंरहने वाले लोगों के लिए 17 जुलाई 2017 को पंडित दिनदयाल उपाध्याय घरकुल के लिए जमीन खरेदी के लिए अर्थसहाय्य योजना भुमिहीन घरकुल के लिए पात्र व्यक्तियों के लिए जमीन उपलब्ध करा कर दी जा रही है.यह योजना शहर में भी लागु किया जाए. मुंबई उच्च न्यायालय में 2 सितंबर 2019 को वन फैमिली वन हाऊस के आदेश पर महाराष्ट्र सरकार व्दारा गरीबों को घर दिया जाए. तेलंगणा राज्य में मुफ्त में 2 बीएचके. फ्लैट योजना व आंध्र प्रदेश राज्य में टिडको आवास योजना (एक रुपए में आवास) पॉलिसी के अनुसार महाराष्ट्र राज्य में भी यह योजना लागु की जाए. महाराष्ट्र गृहनिर्माण व क्षेत्रविकास प्राधिकरण(म्हाडा) व्दारा लॉटरी पध्दत से देने वाले ब्लॉक की किमत 3 लाख रुपए की जाए.जैसी अनेक मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा. इस समय प्रदेशाध्यक्ष डॉ. निलेश विश्वकर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष अभिजीत देशमुख, शहर अध्यक्ष सुरेश तायडे, रिना गजभिये, सागर भोवते, मयुरेश इंगले, राष्ट्रपाल वानखड़े, भिम ब्रिगेड के राजेश वानखड़े आजाद समाज पार्टी के मनीष साठे, किरण गुड़धे, हरिश मेश्राम सहित हजारों महिला-पुरुष उपस्थित थे.