अमरावती

संक्रेश्वर का अमरनाथ स्वरूप देखने उमडे हजारों

सराफा में शिवभक्तों की सावन आराधना चरम पर

अमरावती/ दि. 14– सराफा प्रताप चौक के संक्रेश्वर महादेव मंदिर में रविवार रात सावन मास का शिवपूजन और आराधना ने नया चरम पाया. जब अमरनाथ बाबा बर्फानी के रूप में शिवलिंग को युवा शिवभक्तों ने सजाया. साक्षात बर्फ से बने अमरनाथ महादेव हेतु दर्शनार्थी उमड पडे थे. देर रात तक प्रताप चौक में शिवजी का जयकारा हो रहा था. ऐसे ही सर्वत्र भावभक्ति की चमक-दमक थी.
उल्लेखनीय है कि संक्रेश्वर महादेव युवा शिवरात्रि परिवार बीते अनेक वर्षो से न केवल भक्तिभाव से शिवपूजन कर रहा है. बल्कि अपनी श्रध्दा व आस्था को नये आयाम भी भक्तों की तरूण पीढी ने दिए हैं. शिवलिंग को नित नये रूप स्वरूप देने के साथ पूरे सावन माह में नित्य भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है. उसी प्रकार श्रावणी पर्व पर भोलेनाथ की शोभायात्रा भी निकाली जाती है.
अमरनाथ बाबा बर्फानी के दर्शन का भी अपना अलग आनंद है. जो अमरावती के लोगों को संक्रेश्वर महादेवरात्रि मित्र परिवार यहां उपलब्ध करवा रहा है. गत रात झांकी में भरपूर हिम के उपयोग के साथ कबूतर भी लाए गये थे. सजाए गये थे. भक्तों ने श्रध्दापूर्वक दर्शन लाभ लिया.
नकुल डाबी, गोपाल दायमा, पीयूष मोर, सुमित तिवारी, देवेश चावडा, नीलेश शर्मा, नितिन सेवक, कार्तिक बुच्चा, अमन मामनकर, विक्रम उर्फ लालू प्रफुल्ल सोनी, संजय सोनी, गोपी आसोपा, पं. राहुल दायमा, प्रवीण ओझा, विजय चांडक, जगदीश पुरोहित, केशव पुराहित, अविनाश पोलाद, अमन गुप्ता, सागर शर्मा, तुषार अनासाने, तरूण पुरवार,अनमोल ओझा, मयंक सोनी, दर्शन पनिया, ओम बंड, रोशन गोड, रितेश वर्मा, मनसुख भाटी, एड. सुमित शर्मा, विक्की पनिया, संजय मुथा, पं. करण शर्मा, नीलेश चंदेले, सुमित शर्मा मामाजी एवं महिला मंडल और समस्त सदस्य का योगदान रहता आया है. मित्र परिवार अपना प्रेरणास्त्रोत महंत सुरेश महाराज बोरायडा दायमा को मानते हैं.

Related Articles

Back to top button