अमरावतीमहाराष्ट्र

हजारों भीम अनुयायी मुंबई के लिए रवाना

अमरावती-मुंबई अनारक्षित विशेष ट्रेन में उमडी जबर्दस्त भीड

अमरावती/दि.6– भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर महामानव की स्मृतियों का अभिवादन करने हेतु मुंबई जाने वाले भीम अनुयायियों की सुविधा के लिए मध्य रेल्वे द्वारा गत रोज अमरावती से मुंबई के बीच विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाई गई. जिसके जरिए मुंबई रवाना होने के लिए हजारों भीम अनुयायियों की भीड उमडी और अमरावती रेल्वे परिसर ‘डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जय’ व ‘जय भीम’ गूंजायमान होता दिखाई दिया.
बता दें कि, प्रतिवर्ष 6 दिसंबर को डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस निमित्त अमरावती शहर व जिले सहित लाखों की संख्या में भीम अनुयायी मुंबई के दादर स्थित चैत्यभूमि पहुंचते है और महामानव के स्मृतियों का अभिवादन करते है. ऐसे में इस वर्ष मुंबई जाने वाले भीम अनुयायियों की सुविधा को देखते हुए मध्य रेल्वे प्रशासन द्वारा गुरुवार 5 दिसंबर को अमरावती से मुंबई के बीच विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया था और यह ट्रेन बीती शाम अमरावती से मुंबई के लिए रवाना की गई. इस ट्रेन में सवार होकर मुंबई जाने हेतु अमरावती रेल्वे स्टेशन पर दोपहर से ही भीम अनुयायियों का जमघट लगना शुरु हो गया था. जिनमें अमरावती शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से आये भीम अनुयायियों की संख्या अच्छी खासी थी. सभी भीम अनुयायी नीली टोपी धारण कर अपने हाथों में नीले झंडे लिये हुए थे और जय भीम का नारा बुलंद कर रहे थे.
ज्ञात रहे कि, जिले के सांसद बलवंत वानखडे ने महापरिनिर्वाण दिवस के मद्देनजर रेल्वे मंत्रालय से भीम अनुयायियों को मुंबई ले जाने हेतु विशेष ट्रेन की मांग की थी. जिसके अनुसार यह विशेष टे्रन चलाई गई. साथ ही गत रोज शाम 5.40 बजे जब यह ट्रेन मुंबई के लिए अमरावती स्टेशन से रवाना हुई, तो सांसद बलवंत वानखडे भी अमरावती रेल्वे स्टेशन पर उपस्थित थे और उन्होंने सभी भीम अनुयायियों को मुंबई यात्रा हेतु शुभकामनाएं देते हुए इस विशेष ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई. इस समय सांसद वानखडे सहित उनके कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष ट्रेन के यात्रियों हेतु पानी की व्यवस्था भी की गई थी. इस ट्रेन के जरिए मुंबई रवाना हुए भीम अनुयायियों में महिलाओं व छोटे बच्चों की संख्या भी बेहद उल्लेखनीय रही.
इस विशेष ट्रेन की रवानगी के समय स्टेशन मास्टर महेंद्र लोहकरे, पूर्व महापौर विलास इंगोले, जिला बैंक के संचालक हरिभाउ मोहोड सहित रामेश्वर अभ्यंकर, चंद्रशेखर खंडारे, वसंतराव गवई, बी. एन. वानखडे, समाधान वानखडे, सरकार रायबोले, शंकरराव प्रधान, सुधाकर तलवारे, विजय गणवीर, प्रवीण मनोहर, शोभा शिंदे, विशाल गजभिये, जयश्री वानखडे, संजय थोरात, विशाल खेडकर, कैलाश मोरे, नवेद खान, आरिफ खान, नीलेश वानखडे, आकाश गेडाम, साहिम खान, रोशन वहाने व वाणिज्य निरीक्षक डी. के. मीणा आदि सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे.

 

Back to top button