अमरावती

दिवसीय रोजगार सम्मेलन में हजारों उम्मीदवारों ने दिया साक्षात्कार

संकल्प बहुउद्देश्यीय संस्था के अध्यक्ष नितीन कदम का उल्लेखनीय उपक्रम

  • नामचीन कंपनियों में सैंकडों युवक, युवतियों को सेवा मौका

अमरावती/दि.4 – कोरोना महामारी के कारण हर एक व्यक्ति आर्थिक तंगी से जुझ रहा है. युवा वर्ग रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है. डेढ से दो सालों से मुश्किल दोैर से गुजर रहे युवाओं के हाथों को हुनर समेत रोजगार उपलब्ध करा देने का संकल्प बहुउद्देश्यीय संस्था के अध्यक्ष नितीन कदम के व्दारा 2 व 3 अक्तूबर को दो दिवसीय रोजगार सम्मेलन आयोजित किया गया था. रुख्मिणी नगर परिसर में डॉ.सुनिल देशमुख के निवास स्थान के पास संकल्प बहुउद्देश्यीय संस्था कार्यालय है. इस कार्यालय में तकरीबन 10 हजार से अधिक युवाओं ने पंजीयन कराकर साक्षात्कार दिये. इसमें से कईयों को कंपनी ने कॉल लेटर भी प्रदान किये है.
इस दो दिवसीय रोजगार सम्मेलन में केवल विदर्भ ही नहीं बल्कि पश्चिम महाराष्ट्र, मराठवाडा के भी उम्मीदवार सहभागी हुए थे. पहले ही दिन यानी शनिवार को तकरीबन 6 हजार युवा शामिल हुए थे. इनमें से कई उम्मीदवारों का विभिन्न कंपनियों में साक्षात्कार हुआ. जिन युवाओं इस आयोजन की जानकारी नहीं थी वे दूसरे दिन रविवार को अपने दोस्तों के साथ रोजगार सम्मेलन में शामिल होने संकल्प संस्था कार्यालय पर पहुंचे. जिससे दूसरे दिन भी तकरीबन 5 हजार युवाओं का ताता लगा रहा. इस कारण दोनों दिन सहभागी हुए युवक, युवतियों की संख्या कुल 11 हजार के आसपास थी. इन सभी ने विभिन्न कंपनियों में साक्षात्कार दिये. इस समय कंपनियों के दो से तीन प्रतिनिधि रोजगार सम्मेलन में शामिल हुए थे. जिसमें भारत बायोटेक, महिंद्रा एण्ड महिंद्रा, रेमंड, बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स समेत आठ नामांकित कंपनियों का सहभाग रहा. इन कंपनियों ने उम्मीदवारों को कॉल लेटर भी प्रदान किये. जिनकी संख्या सैंकडों में हैं. इस रोजगार सम्मेलन को कांग्रेस की पार्षद शोभा शिंदे ने सदिच्छा भेंद देकर नितीन कदम के इस उपक्रम की सराहना की. सम्मेलन के आयोजक नितीन कदम ने कहा कि किसी सामाजिक संस्था व्दारा आयोजित रोजगार सम्मेलन को इतने बडे पैमाने पर युवाओं का प्रतिसाद मिलना, ऐसा शायद पहली बार हुआ होगा. यह तो शुुरुआत ही है. आने वाले दिनों में और अधिक सामाजिक उपक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें युवावर्ग का सहभाग अधिक होगा. उन्हें रोजगारक्षम बनाया जाये, इस दृष्टि से पहल की जाएगी. इस दो दिवसीय रोजगार सम्मेलन की सफलतार्थ संकल्प संस्था की संपूर्ण टीम ने प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button