अमरावती/दि.31 – पूर्व मनपा सभापति तथा पार्षद मंगेश मनोहरे व्दारा 26,27 जनवरी के बीच दो दिवसीय ई-श्रम कार्ड शिविर का आयोजन संजय गांधी नगर स्थित अपने निवास स्थान पर किया गया था. जिसका लाभ परिसर के हजारों नागरिकों ने लिया. सरकार के श्रम व रोजगार मंत्रालय अंतर्गत प्रत्येक श्रमिक व्यवसायीक कामगारों के लिए ई-श्रम कार्ड योजना चलायी जा रही है. इस योजना अंतर्गत 12 हजार रुपए, दुर्घटना होने पर 2 लाख रुपए तथा अर्धविकलांग दुर्घटना मे 1 लाख रुपए का बीमा इस प्रकार से ई-श्रम कार्ड का लाभ प्राप्त होगा.
परिसर के नागरिकों को ई-श्रम कार्ड का लाभ मिले इसके लिए प्रभाग के पूर्व पार्षद मंगेश मनोहरे व्दारा दो दिवसीय ई-श्रम कार्ड शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर का उद्घाटन मनपा पूर्व पूर्व सभापति अविनाश मार्डीकर ने किया. दो दिवसीय शिविर में हजारों नागरिकों ने ई-श्रम कार्ड का लाभ लिया. इतने बडे प्रमाण में पहली बार शहर में ई-श्रम कार्ड शिविर का आयोजन किया गया था. ई-श्रम कार्ड के लिए 50 रुपए फीस रखी गई थी. नागरिकों से सिर्फ 30 रुपए लिए गए शेष 20 रुपए आयोजक पूर्व पार्षद मंगेश मनोहरे ने स्वयं दिए. हजारों नागरिकों व्दारा ई-श्रम कार्ड का लाभ लिए जाने पर मंगेश मनोहरे ने नागरिकों का आभार व्यक्त किया.