अमरावतीमहाराष्ट्र

माहेश्वरी समाज के अन्नकूट व छप्पनभोग का लिया हजारो समाज बंधुओं ने लाभ

महंत मनमोहनदास बाबा के हाथों हुई भगवान की आरती

* मंदिर परिसर को रोशनाई से सुशोभित किया गया
अमरावती/दि. 4– माहेश्वरी समाज की ओर से हर साल अन्नकूट व छप्पन भोग का आयोजन किया जाता है. दिवाली के पश्चात आनेवाले पहले रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम का माहेश्वरी समाज बंधुओं ने बडे उत्साह के साथ लाभ लेते हुए 4500 से अधिक समाज बंधुओं ने अन्नकूट व छप्पनभोग प्रसाद ग्रहण की.
स्थानीय धनराज लेन स्थित माहेश्वरी भवन में रविवार की शाम 5 बजे सीतारामबाबा मंदिर के महंत मनमोहनदास बाबा के हाथों भगवान राधा-कृष्ण की भक्तिमय वातावरण में आरती की गई. पश्चात सभी समाज बंधु, भाई-बहनों से कतारबद्ध होकर अन्नकूट व छप्पनभोग प्रसादी का लाभ लिया. करीब 4500 से 5 हजार लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए. साथ ही सभी ने माहेश्वरी पंचायत द्वारा पहल कर तैयार की जा रही समज की नई भव्य वास्तु के निर्माण का भी अवलोकन किया. मंदिर परिसर को रोशनाई से सशोभित किया था. भगवान राधा-कृष्ण का इस अवसर पर अलौकिक श्रृंगार किया गया, जिसका सभी भक्तों ने दोपहर से ही दर्शन का लाभ लिया.
कार्यक्रम को सफल बनाने माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष प्रा. जगदीश कलंत्री, सचिव नंदकिशोर राठी, उपाध्यक्ष सुरेश साबू, सहसचिव संजय राठी, मंदिर सचिव नितिन सारडा, विजय प्रकाश चांडक, मधुसूदन करवा, दामोदर बजाज, अशोक जाजू, राधेश्याम भूतडा, घनश्याम नावंदर, डॉ. नंदकिशोर भूतडा, विनोद जाजू, बिहारीलाल बूब, प्रकाश पनपालिया आदि ने अथक परिश्रम किए. इसके अलावा पूर्व सरपंच जुगशकिशोर गट्टाणी, राजन सोमाणी, सुभाष राठी, केसरीमल झंवर, रामेश्वर गग्गड, प्रा. मुकेश लोहिया, गोविंद सोमाणी, उमेश चांडक, मनमोहन गग्गड, मुन्ना सोनी, प्रफुल्ल गांधी, संजय गट्टाणी, सुनील मंत्री, संजय भूतडा, प्रकाश केला, कमल सोनी, नंदकिशोर कलंत्री, श्याम अटल, गोपाल झंवर, मनोज सारडा, नरेश झंवर, राधेश्याम राठी, नरेश डागा, नीलेश चांडक, प्रमोद राठी, शांतिलाल कलंत्री, विठ्ठल बागडी, संतोष तुपटकर, रवि मोहोकार, बालु पसारे, संतोष हेडा, विनोद डागा, सुयोग लढ्ढा, ओमप्रकाश चांडक, शरद मंत्री, रोशन सदानी, पंकज बलदवा, संजय पांडे महाराज, महर्षि महाराज, जगदीश महाराज, राजेश चांडक, शिवरतन सोनी, महेंद्र भूतडा, रोशन कलंत्री, डॉ. राजेंद्र करवा, मधुसूदन डागा, नरेश मुंधडा, गोपाल बंग, विजय डागा, राजू राठी, हेमंत बंग, रवि गग्गड, डॉ. विभोर सोनी, घनश्याम लढ्ढा, गोपाल राठी (सायत), राजेश चांडक, किशोर मोहता, पुरुषोत्तम मुंधडा, पंकजलाल राठी, गिरिराज कोठारी, माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष माधवी करवा, सोनल राठी, कविता मोहता, रानी करवा, उषा करवा, उषा राठी, नंदा पनपालिया, संगीता टवाणी, कृष्णा राठी, सारिका लड्ढा, मानसी चांडक, नलिनी बजाज, जयश्री सारडा, प्रीया हेडा, स्मीता सोमाणी, शीतल भट्टड, अपर्णा मुंधडा, तृप्ति बियानी, अंकिता काकाणी, प्रीति महेंद्र, ममता हेडा, ज्योति जाजू, कांता गग्गड, आशा गग्गड, सरला कलंत्री, राधिका बागडी, हर्षा बागडी, रेखा हेडा, डॉ. रुचिता जाजू आदि के साथ बडी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button