कांग्रेस की जनसंवाद पदयात्रा में शामिल हुए हजारों कांग्रेसी
कार्यकर्ताओं के साथ पैदल चले विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार
* पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख समेत कांगे्रस कार्यकर्ता बडी संख्या में हुए शामिल
अमरावती/दि.9- शहर कांग्रेस कमिटी की तरफ से आयोजित जनसंवाद पदयात्रा के दूसरे दिन शुक्रवार 8 सितंबर की शाम कांग्रेस नेता व राज्य के विपक्ष नेता विजय वडेट्टीवार की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुई जनसंवाद पदयात्रा में भारत जोडो नफरत छोडो संदेश प्रसारित करने के लिए हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. देश में बढती महंगाई के चलते जातिय द्वेष निर्माण कर राजनीतिक स्वार्थ में ही व्यस्त रही मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए सामने आने, लोकतंत्र व संविधान बचाने के लिए कांग्रेस का हाथ मजबूत करने का आहवान विजय वडेट्टीवार ने शहरवासियों से किया.
विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार 8 सितंबर की शाम अमरावती शहर में पहुंचते ही उन्होंने सर्वप्रथम इर्विन चौक स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले को माल्यार्पण कर अभिवादन किया. वहां से वे राजकमल चौक पहुंचकर जनसंवाद पदयात्रा में शामिल हुए. राजकमल चौराहे पर वस्ताद लहुजी सालवे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इस जनसंवाद परयात्रा की शुरुआत की. यह पदयात्रा राजकमल चौक से अंबादेवी मार्ग से गांधी चौक, जवाहर रोड, सरोज चौक से होते हुए जयस्तंभ चौक पर पहुंची. जहां महात्मा गांधी के पुतले पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया और इस पदयात्रा का समापन हुआ. इस अवसर पर कांग्रेस नेता व पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, प्रदेश प्रवक्ता एड. दिलीप एडतकर, प्रदेश पदाधिकारी किशोर बोरकर, पूर्व महापौर विलास इंगोले, मिलिंद चिमोटे, अशोक डोंगरे, प्रदेश उपाध्यक्ष भैया पवार,सचिव आसीफ तवक्कल, सुरेश रतावा, हमीद शद्दा, नसीम खान, वैभव देशमुख, नीलेश गुहे, गुड्डू हमीद, संकेत कुलट, समीर जवंजाल, राजू भेले, सुनीता भेले, महिला शहराध्यक्ष अंजली ठाकरे, मैथिली पाटिल, देवयानी कुर्वे, फिरोज खान, रफु पत्रकार, विनोद मोदी, रोहन चिमोटे, नितिन कडू, संकेत साहू, आकाश गेडाम, संकेत भेंडे, पंकज मेश्राम, जगदीश गोवर्धन, कौस्तुभ देशमुख, विजय वानखडे, सुनील जावरे, गजानन जाधव, जुगल खोडे, गौरव कोरडे, मोहित भेंडे, सागर कलाने, उत्तमराव भैसने, आकाश खडसे, संजय बोबडे, प्रकाश पहुरकर, कृष्णा गोगलमाने, कृष्णा भोगे, नदीम खान बीके, यासीर भारती, सचिन निकम, गजानन रडके, सुनील पडोले समेत कांग्रेस के पदाधिकारी, विविध सेल व आघाडी के प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में इस जनसंवाद पदयात्रा में शामिल हुए थे.
* जनसंवाद पदयात्रा के दौरान विपक्ष के नेता ने जब चाय बनाई
दर्यापुर- जिले के दर्यापुर तहसील के येवदा बसस्टैंड पर निमकार की चाय कैंटिंग पर विपक्ष के नेता ने जनसंवाद पदयायत्रा के दौरान पूर्व मंत्री एड. यशोमति ठाकुर, ग्रामीण जिलाध्यक्ष बबलू शेखावत व अन्य पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर अपने हाथों से चाय बनाई और इस चाय का अस्वाद अपने साथ कार्यकर्ताओं ने भी लिया. दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र की जनसंवाद पदयात्रा के दौरान वडेट्टीवार येवदा पहुंचे थे. उनके हाथों चाय बनती देख केंटिंग पर सैकडों लोग उमड पडे थे. इस जनसंवाद पदयात्रा की दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र के वडनेरगंगाई से शुुरुआत हुई. इसमें विजय वडेट्टीवार, विधायक यशोमति ठाकुर, विधायक बलवंत वानखडे, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बबलू देशमुख, सुधाकर भारसाकले, बालासाहब हिंगणीकर प्रमुख रुप से शामिल हुए. पुष्पवर्षा व पटाखों की आतिशबाजी से जनसंवाद पदयात्रा का स्वागत किया गया. वडेट्टीवार व अन्य नेताओं ने बैलगाडी पर सवार होकर रैली निकाली. इस अवसर पर सरपंच गोकर्णा इंगले, दिनकर देशमुख, प्रदीप देशमुख, सागर देशमुख, सरपंच प्रतिभा माकोडे वंदना करुले, शिवकुमार अग्रवाल, नाना कलमकर प्रमुख रुप से उपस्थित थे.