अमरावतीमुख्य समाचार

श्री संत लहानुजी महाराज समाधि विधि में हजारों भक्तों की भीड

दर्यापुर के अडुला बाजार में समाधि स्थल का निर्माण

* संत महंतों के साथ सांसद, विधायको की उपस्थिति
दर्यापुर/ दि. 3-कल अकोला के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान श्री संत लहानुजी महाराज ब्रम्हलीन हुए. आज दर्यापुर के अडुला बाजार में उनकी समाधि बनाई गई. संत लहानुजी महाराज की समाधि विधि के समय हजारों की संख्या में भक्तों की भीड उमडी. संत महंतो ंके साथ सांसद, विधायको ने उपस्थिति दर्शाकर महाराज को आदरांजलि अर्पित की.
संत लहानुजी महाराज के अनंत में विलीन होने के बाद संस्थान के ट्रस्टीयों द्बारा महाराज का पार्थिव डॉक्टर के दर्शन हेतु अडुला बाजार में रख गया. यहां दर्यापुर तहसील के साथ ही अकोला, अमरावती, अकोट, अंजनगांव, मुर्तिजापुर, परतवाडा आदि क्षेत्रों से हजारों भक्तों ने यहां पहुंचकर दिवंगत महाराज के दर्शन लिए. आज मंगलवार की सुबह 6 बजे अडुला बाजार में भव्य शोभायात्रा का आयोजन कर महाराज को पालखी में बिठाकर गांव की प्रदक्षिणा की गई. यात्रा में सैकडों दिंडी, भजन, कीर्तन के मंडलों ने भाग लिया. संस्था की जगह पर महाराज को समाधि देकर तुरंत समाधि स्थल का निर्माण किया गया. दोपहर तक भक्तों की हजारों की तादाद में भीड उमडी. पूरे परिसर में संत लहानुजी महाराज के जयकारे लगाए गए. कई भक्तों ने महाराज के प्रति अपनी श्रध्दा सुमन अर्पित की. समाधि स्थल पर येवदा पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगाया गया. साथ ही वाहन पार्किंग की सुविधा भी नियोजित ढंग से की गई थी.

 

Related Articles

Back to top button